दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने 'मिलेनियल्स स्पीक' नाम के एक कैंपेन की शुरुआत की है। इसके तहत आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चार राज्यों के 12 शहरों में #RaajniTEA पर मिलेनियल्स की राय जानी जा रही है।

कानपुर। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे शहर के युवाओं में मतदान को लेकर जोश भी देखने को मिल रहा है। युवा इस बार मतदान को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने कई मुद्दों को ध्यान में रखकर बेहतर प्रतिनिधि चुनने का संकल्प लिया है। युवाओं से उनके वोट देने का आधार जानने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने अपने मिलेनियल्स स्पीक में कई कड़क मुद्दों पर चर्चा की और उनकी राय जानी। देश भर में आयोजित दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की राजनी'टी' में युवाओं ने खुलकर अपने विचार रखे और उन्होंने देश का स्वाभिमान बढ़ाने वाले नेता को मतदान करने का संकल्प लिया।

एजुकेशन सिस्टम हो दुरुस्त

कानपुर में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम मिलेनियल्स के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को रुमा स्थित एक्सिस कॉलेज में पहुंची। यहां आरजे राघव ने जब युवाओं से उनके चुनावी मुद्दों पर बात की तो लोगों ने एजुकेशन सिस्टम को दुरुस्त करने की बात कही। इसके अलावा कुछ छात्रों ने यहां रोजगार के मुद्दे पर भी खुलकर बात की।

 


कॉलेजों में टीचर छात्रों पर नहीं देते ध्यान

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से 'मिलेनियल्स स्पीक' में शनिवार को युवाओं ने अपनी समस्या पर पटना में शिवपुरी के वार्ड नंबर 7 में चर्चा की। यहां लोगों ने कहा कि छात्रों को सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में अच्छी शिक्षा नहीं मिल रही है, शिक्षक उनपर ध्यान देना नहीं चाहते हैं, इसपर सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए।

 


आतंकवाद और बेरोजगारी पर चर्चा
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से 'मिलेनियल्स स्पीक' में शनिवार की चर्चा लखनऊ में युवा व्यापार मंडल, एसजीपीजीआई में आयोजित की गई। यहां लोगों ने देश की सुरक्षा, बेरोजगारी और आतंकवाद जैसी समस्याओं पर चर्चा की। लोगों का कहना है कि जो भी पार्टी हमारी समस्याओं पर ध्यान देगी, हम अपना वोट उसी को देंगे।

 

 

 

Posted By: Mukul Kumar