RANCHI: निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार, आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर रांची जिले के निमित सेक्टर मजिस्ट्रेटों को इवीएम व वीवीपैट की ट्रेनिंग दी गई। मौके पर आइटीडीए निदेशक अवधेश पांडेय ने कहा कि चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट की भूमिका अहम है। सभी ईवीएम व वीपीपैट की कार्यप्रणाली से भली-भांति अवगत हो जाएं ताकि मतदान के दिन किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। मौके पर मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी भी दी गई। बैठक में डीईओ, मास्टर ट्रेनर भूपेश कुमार, जसीम अख्तर समेत जिले के सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। आइटीडीए निदेशक ने बताया कि कम से कम 5-7 और अधिकतम 10-12 बूथ पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे। कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीपीपैट की कार्यप्रणाली की जानकारी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दी गई ताकि मतदान के दिन समस्या होने पर वो पोलिंग पार्टी का मार्गदर्शन कर सकें। मतदान को प्रभावित करने वालों पर नजर रखने की बात कही गई। साथ ही दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था, चलायमान शौचालय, पीने का पानी और फ र्नीचर की व्यवस्था सेक्टर मजिस्ट्रेट को सुनिश्चित करनी है। कलस्टर से बूथ तक जाने का रास्ता ठीक है या नहीं इसे भी सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनिश्चित करेंगे।

Posted By: Inextlive