पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है। इस मौके पर डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनिया के चार सबसे शक्तिशाली देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने पीएम मोदी को बधाई दी है। आइये जानें उन्होंने पीएम मोदी को क्या लिखा है...

कानपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के रिजल्ट जारी हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर जीत दर्ज कर चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए को 542 लोकसभा सीटों में से 352 सीटें मिली हैं, जबकि यूपीए सिर्फ 87 सीटों को हासिल करने में कामयाब रही। पीएम मोदी की जीत पर दुनिया के पांच प्रमुख देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने उन्हें बधाई दी है। आइये,जानें डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनिया के चार बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को क्या लिखा है।

डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी भाजपा पार्टी को बड़ी चुनाव चुनावी जीत पर बधाई! पीएम मोदी की वापसी के साथ अमेरिका-भारत की साझेदारी के लिए बहुत सी चीजें सहायक हैं। हम एक साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण काम को जारी रखने का कार्य करेंगे!'
https://img.inextlive.com/inext/inext/Power5-w1_221218.jpg

शी चिनफिंग

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा, 'माननीय नरेंद्र मोदी, आपके नेतृत्व में भारत में एनडीए की प्रचंड जीत हुई, इसपर मैं दिल से बधाई देता हूं। हम एकसाथ मिलकर दोनों देशों के संबंध और मजबूत करने पर काम करेंगे।'

President of China Mr XI jinping wishes prime minister for his victory in general election.
Both are looking forward for the prosperous and peaceful relations of India- china in near future for the growth and stability of south Asia. #Verdict2019 @narendramodi @China_Amb_India pic.twitter.com/5NtHdhwqOx

— sushant bhagat (@sbf26official) 23 May 2019
इमैनुएल मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, 'दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ने मतदान किया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं। मैं जल्द ही उनसे फिर से मिलने और हमारी भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं।'
https://img.inextlive.com/inext/inext/Power5-w2_221218.jpg

व्लादिमीर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक पत्र लिखकर पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है। पत्र में उन्होंने यह भी लिखा है कि वह भारत और रूस के संबंधों को और मजबूत करने पर काम करेंगे।

 

Russian President Vladimir Putin congratulates PM Modi. Diplomatic sources say a phone call to follow the letter soon. pic.twitter.com/6YLv4Va7Wn

— Suhasini Haidar (@suhasinih) 23 May 2019 Posted By: Mukul Kumar