-82 कैंडिडेट्स के भाग्य का करेंगे फैसला, 8,899 मतदान केंद्रों पर सोमवार को वोटिंग

patna@inext.co.in

PATNA: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को पांच सीटों पर वोटिंग होगी. 87 लाख मतदाता 82 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. पांचवे चरण के कुल मतदाताओं में 46.62 लाख पुरुष, 40.87 लाख महिला और 225 थर्ड जेंडर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मतदान संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पोलिंग से संबंधित कर्मचारी, पुलिस बल और सीपीएफ (सेंट्रल पुलिस फोर्स) संबंधित जिलों में पहुंच चुके हैं. पांचवें दौर में कुल संख्या बूथ 8,899 बनाए गए हैं. इसमें सीतामढ़ी में 1776, मधुबनी में 1837, मुजफ्फरपुर में 1748, सारण में 1711 एवं हाजीपुर में 1827 मतदान केंद्र शामिल हैं. पांचवे चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और सारण संसदीय क्षेत्र में सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा.

नाव से भी होगी गश्ती

आयोग ने स्वतंत्र, स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान के लिए 65,000 कार्मियों के साथ 4349 माइक्रो

ऑब्जर्वर की तैनाती की है. 400 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी. वैशाली और सारण के दियारा इलाके में घुड़सवार और नाव से गश्त की जाएगी एवं मतदान के दौरान कुल 12,000 गाडि़यों को प्रयोग में लाया जाएगा.

Posted By: Manish Kumar