-सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में डाले जाएंगे वोट

patna@inext.co.in

PATNA: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सोमवार को बिहार की पांच सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंग. सोमवार को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में वोट डाले जाने हैं. इन पांच सीटों पर कुल 82 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुल 87 लाख मतदाता करेंग. इनमें 46.62 लाख पुरुष, 40.87 लाख महिला और 225 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए 65,000 कार्मियों के साथ 4349 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की है. कुल चार सौ मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी. वैशाली और सारण के दियारा इलाके में घुड़सवार और नाव से गश्त की जाएगी एवं मतदान के दौरान कुल 12,000 गाडि़यों का प्रयोग होगा. इस चरण में क्षेत्र के हिसाब से सीतामढ़ी सबसे बड़ा जबकि मतदाताओं की संख्या के हिसाब से हाजीपुर सबसे बड़ा और सारण सबसे छोटा संसदीय क्षेत्र है. मुजफ्फरपुर से 22 और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Posted By: Manish Kumar