लंदन में बुधवार दोपहर ब्रितानी संसद के बाहर हुई 'आतंकी घटना' में पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक पुलिसकर्मी और हमलावर भी शामिल है।

हमलावर ने जिस पुलिसकर्मी को चाकू मारा, उसकी मदद करने पहुँचे लोगों में सांसद टोबिस एलवुड भी शामिल थे जिन्होंने उसे मुँह से सांस देकर बचाने की कोशिश की

घटना के समय प्रधानमंत्री टेरीजा मे हाउस ऑफ कॉमंस में मौज़ूद थी। पुलिस ने उन्हें वहां से निकालकर घर पहुंचाया

हमलावर ने संसद में हमले से पहले कई लोगों को कार से टक्कर मार कर घायल कर दिया

वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर घायल लोगों का इलाज करती एंबुलेंस गाड़ियाँ

इस हमले के संदिग्ध को स्ट्रेचर पर लादकर एंबुलेंस में ले जाया गया। बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया

हमले के समय लंदन के मशहूर पर्यटन स्थल लंदन आई में मौज़ूद लोग तीन घंटे तक उसमें फंसे रहे

घटना के बाद प्रधानमंत्री टेरेजा मे ने मृतकों के सम्मान में सरकारी इमारतों पर लगे राष्ट्रीय झंडों को आधा झुकाने का आदेश दिया है

ब्रितानी संसद पर हुए हमले और वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर हुई घटना को पुलिस आतंकी घटना मान रही है. स्थिति से निपटने के लिए स्काटलैंड यार्ड पुलिस के दस्ते बुलाए गए हैं।

संसद और वेस्टमिंस्टर हमले के बाद वहां मौजूद लोगों के बीच अफ़रा-तफ़री मच गई।

लंदन के वेस्टमिंस्टर ब्रिज और संसद के पास हमले के बाद का दृश्य


Posted By: Satyendra Kumar Singh