अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों लंदन के दौरे पर हैं। इसी बीच लंदन के मेयर ने उन्हें 11 साल का बच्चा कह दिया है।


मुंबई (मिड-डे)। लंदन के एक मेयर सादिक खान ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना एक छोटे बच्चे से की है। बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप एक दिन पहले सोमवार को लंदन में अपनी तीन दिन की यात्रा पर पहुंचे और इसी बीच उन्होंने सादिक खान को लेकर कई सारी ट्वीट किये, जिसमें उन्होंने सादिक को 'स्टोन-कोल्ड लूजर' यानी बेवकूफ कह दिया। सीएनएन ने खान के हवाले से कहा कि वह ट्रंप की टिप्पणी से नाराज नहीं हैं लेकिन अमेरिका से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं करते हैं। खान ने कहा, 'इस तरह का व्यवहार मैं 11 साल के बच्चे से उम्मीद करता हूं। खैर, यह उनपर निर्भर करता है कि वह कैसा व्यवहार करते हैं। मैं इसपर कोई जवाब नहीं देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए बचकाना ट्वीट है। उनका मन समय समय पर बदलता रहता है।'
ट्रंप के लंदन दौरे पर ब्रिटिश विदेश मंत्री की फिसली जुबान, पहले बोले विवादित राष्टपति फिर कहा हमारे अच्छे दोस्तट्रंप के आलोचक रहे हैं खान


बता दें कि खान लंबे समय से ट्रंप के आलोचक रहे हैं। रविवार के एक अखबार के लेख में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को 'बढ़ती वैश्विक धमकी' बताया था और कहा था कि उनकी नीतियां दुनिया के लिए घातक हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'जब मुझसे पूछा गया कि इतने सारे विरोध के बावजूद मैं राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा के लिए लंदन में रेड कारपेट बिछाने के लिए क्यों गंभीर हूं? तो इसके जवाब में मैनें कहा, 'अमेरिका और ब्रिटेन दशकों से सबसे अच्छे साथी रहे हैं। जब आपका सबसे अच्छा दोस्त कुछ गलत करता है, तो आपको उसे बताना चाहिए।'

I've been asked why I've been critical of rolling out the red carpet for President Trump's State Visit given the USA is a close ally.My answer is simple: The USA and UK have been best mates for decades. When your best mate does something wrong, you have to call them out on it. pic.twitter.com/3ccPC5gIbB

— Sadiq Khan (@SadiqKhan) 4 June 2019

Posted By: Mukul Kumar