- स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा में शहर के वार्ड 96 ने हासिल किया तीसरा स्थान

- सुबह 6.30 बजे उठता था कूड़ा, धूल पर होता था पानी से 'प्रहार'

- महज सात कदम उठाकर हासिल की उपलब्धि, अब 109 वार्डो की बारी

LUCKNOW : सुबह 6.30 बजते ही घरों से कूड़ा लेने कर्मचारी पहुंच जाते थे, सड़कों पर नियमित रूप से झाड़ू लगती थी और वाहनों से धूल न उड़े, इसके लिए नियमित रूप से पानी का छिड़काव तक कराया जाता था। इतना ही नहीं पार्को के सौंदर्यीकरण पर भी खास फोकस किया गया। इस मेहनत का ही नतीजा है कि प्रदेशस्तरीय स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा में लखनऊ के वार्ड 96 राजीव गांधी सेकंड ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं इस प्रतिस्पर्धा में शहर के अन्य 190 वार्डो में कोई भी जगह हासिल नहीं कर सका। जिससे साफ है कि कहीं न कहीं अन्य वार्डो में तैयारियां अधूरी रह गईं।

12004 वार्डो पर भारी पड़े 7 कदम

राजीव गांधी सेकंड वार्ड में तैयारियों की बात करें तो बेहद अलग तरीके से इस वार्ड में तैयारियां की गई। इस वार्ड में मात्र सात ऐसे कदम उठाए गए, जो प्रदेशभर के 12004 वार्डो पर भारी पड़ गए। इन सात कदमों में मुख्य रूप से जनता को जागरुक भी किया जाना शामिल है। इसके साथ ही अन्य कदम इस प्रकार रहे

1- प्रेरणा

कागज के टुकड़े, फलों के छिलके व अन्य अपशिष्ट सामग्रियों को डस्टबिन में ही फेंकने के लिए प्रेरित किया गया।

2-सौंदर्यीकरण

पार्को का सौंदर्यीकरण खासकर मौसमी फूल लगाए गए व अन्य स्थानों पर भी पौधरोपण किया गया।

3-पानी का छिड़काव

पर्यावरण संरक्षण के लिए धूल व धुआं से निजात दिलाने के लिए वार्ड के निवासियों को घरों के आसपास पानी का छिड़काव किए जाने के लिए प्रेरित किया गया

4-जागरूकता

नगर निगम की सफाई ट्रॉली में पेंटिंग व सफाई कर्मियों को आईकार्ड दिए गए। जिससे जनता तक स्वच्छता का पैगाम पहुंचा।

5-डेली सफाई

सफाई व अपशिष्ट को निरंतर सुबह 6.30 बजे से लेकर दोपहर तक दिन प्रतिदिन कार्यरूप दिया गया

6-अतिक्रमण विरोधी अभियान

सड़क किनारे लगी अवैध होर्डिग्स के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिससे फुटपाथ पर चलने में लोगों को काफी राहत मिली।

7-कचरे से बनाई खाद

पार्को में कंपोस्ट गढ्डों को तैयार कराकर उसमें डिग्रेडेबुल कचरा, पेड़ पौधों के पत्ते इत्यादि को खाद बनाने में प्रयोग किया गया।

वर्जन

स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा को लेकर वार्ड में पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। पहले ही तय कर लिया था कि इस प्रतिस्पर्धा में टॉप थ्री में रहना है। हम सबकी मेहनत और जनता के सहयोग से हमने मंजिल हासिल कर ली।

- अरुण तिवारी, उपाध्यक्ष नगर निगम व पार्षद वार्ड 96

Posted By: Inextlive