Pamper your skin to look cool and refreshing in summers. Just steal few moments for relax and spend it playing with your body.

Dry air, harsh sun rays and pollution in summers can steal the charm of your skin and make it dull. We have some tips for you to steal back your lost charm and look refreshed and cool.

Exfoliate for soft skin

वैक्स करने से पहले एक्सफोलिएट करें. इसके लिए ब्राउन शुगर स्क्रब का इस्तेमाल करें. लेकिन यह बहुत अधिक दरदरा नहीं होना चाहिए. सॉल्ट की तरह हो.
 Pamper your feet
पेडिक्योर का टाइम ना मिल रहा हो तो नहाने से पहले फुट फॉइल या प्यूमिक स्टोन से पैर साफ करें. प्रतिदिन ऐसा करने से एड़ियां नहीं फटेंगी.

 Shape your eye brows

अपनी आर्च को नैचुरल लाइट में देखें. कहीं बढ तो नहीं गई हैं. गर्मियों में जब आप मिनिमल मेकअप करती हैं तब शेप्ड आर्स आपके चेहरे को डेफिनिशन देती हैं. इसलिए अगर हलकी ग्रोथ दिखे तो थ्रेडिंग जरूर करवा लें.
Pick bright nail colour
ब्राइट पिंक जैसे कि स्ट्रॉबेरी और मजेंटा इस सीजन के लिए बेस्ट है. नाखून छोटे रखें ताकि उनके टिप भडकीले न लगें. नेल कलर लगाने के बाद हाई-ग्लॉस टॉप कोट लगाएं.
Style your hair
ब्लो ड्राय के बजाय बालों में स्टाइलिंग क्रीम लगाकर हॉट रोलर्स लगाएं. फिर हाई पोनी करके बालों को छोड दें. इस सीजन में पोनी फ्रेश और नैचुरल लुक देगी.
Extra shine for your hair
एवोकैडो का पल्प निकालकर ब्लेंड करें फिर बालों पर लगाकर कोम्ब करें ताकि सारे बालों में लग जाए. 30 मिनट तक बालों को बांध लें. फिर बालों को अछी तरह धोकर हाइड्रेटिंग शैंपू करें. उसके बाद कंडिशनर लगाएं.

Sweat proof colours look cool

पसीने में मिनिमल मेकअप बह न जाए इसके लिए ये नियम अपनाएं-क्रीम और पाउडर के बजाय चीक्स और लिप्स पर बेरी या पिंक स्टेन लगाएं. इस तरह आप नैचुरल दिखेंगी. फिर चाहे कितना भी पसीना बहे.

 

 

 

 

 

 

Posted By: Surabhi Yadav