Avoid following celebrities blindly for celeb look. Wear & carry things that suit you & develop your own style statement.


•Mini skirtsसेलेब्रिटीज खूबसूरत दिखने के लिए लेटेस्ट और बढिय़ा कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स का सहारा लेती हैं, इसलिए सुपर शॉर्ट ड्रेसेस और मिनी स्कट्र्स उन पर तो बेहतरीन लगती हैं. अगर आपके लेग्स सुपर टोन्ड नहीं हैं और वर्क आउट के लिए आप दिन में कम से कम दो घंटे नहीं निकाल सकतीं तो इन्हें पहनने के बारे में भूल जाइए.Celeb trick: अगर इन सब के बावजूद भी मिनी स्कट्र्स को आप ना नहीं कह सकतीं तो इन्हें सेमी-शीयर स्टॉकिंग्स के साथ पहनिए. ध्यान रहे इन स्टॉकिंग्स का कलर डार्क हो.Why so: इससे आपके पैर ढक जाएंगे जिससे आप अनकम्फर्टेबल नहीं फील करेंगी. दूसरे, स्टॉकिंग्स और टाइट्स लेग्स पर स्लिमिंग इफेक्ट डालते हैं.•Plunging necklines
रैम्प पर प्लंजिंग नेकलाइन्स खूब दिखती हैं, लेकिन नॉर्मल फंक्शंस में ये ड्रेस! आधा टाइम नेक संभालने में ही बीत जाता है. वैसे रैम्प या मूवीज में दिखती इन ड्रेसेस की नेक होल्ड करने के लिए कई सारे डबल साइडेड टेप्स का यूज किया जाता है. इन्हें पहनने के लिए आपकी पीठ भी दिखाने लायक होनी चाहिए, उस पर किसी भी तरह के दाग-धब्बे नहीं  होने चाहिए.


Celeb trick:
अगर ऐसी नेकलाइन पहननी ही हो तो फ्रंट या बैक में से किसी एक ओर डीप नेक ही चूज करें, इसे संभालना ज्यादा आसान होगा. अगर बहुत डीप नेक पहननी हो तो अंदर हॉल्टर नेक स्टाइल की इनर (ड्रेस से मैच करती हुई) पहन सकती हैं.Why so: इनर पहनकर आप नेक का स्टाइलिश लुक भी अपना सकती हैं और अनकम्फर्टेबल होने से भी बच जाएंगी. बैक या फ्रंट, एक ओर से डीप नेक ड्रेस होल्ड करने में भी ईजी होती है.•High heelsकिलर हील्स किसी हाई प्रोफाइल पार्टी में तो ठीक हैं लेकिन अगर आपको लगता है कि आप भी मूवीज में दिखती एक्ट्रेसेज की तरह हाई हील्स में शॉपिंग कर सकती हैं तो इससे आप खुद को अनकम्फर्टेबल ही बनाएंगी. Celeb trick: अगर किसी फंक्शन में किलर हील्स पहननी ही हों तो पेंसिल हील की जगह प्लेटफॉर्म हाई हील प्रिफर करें.Why so: ये ट्रेंडी भी हैं और आपका पैर ज्यादा मुड़ता नहीं है. इनमें बैलेंस बनाना भी ईजी होता है.

Develop your own style statement by choosing & carrying right outfit, plunging necklines & appropriate heels. Follow celeb tricks & apply accordingly that suits you. Avoid blindly copying the style of celebrities that can make you look stupid.

Posted By: Surabhi Yadav