Bollywood में लखनऊ को लेकर सोच बदली है. लगभग हर बड़ी फिल्म के promotion के लिए बड़े स्टार्स यहां आ रहे हैं.

शाम की फ्लाइट तय थी, उनके लिए दो मर्सडीज और चार इनोवा भी बुक हो चुकी थी और वो लखनऊ के लोगों के बीच कुछ वक्त गुजारने के लिए बेताब थे लेकिन मुम्बई में हुए बम ब्लास्ट के कारण मेट्रो सिटीज में हाई एलर्ट के कारण उनकी यह ट्रिप कैंसिल हो गई। बात हो रही है आने वाली फिल्म सिंघम के स्टार अजय देवन और डायरेक्टर रोहित शेट्टी की।
कलाकार अब फिल्म से पहले उसके प्रमोशन के लिए कई शहरों में जाते हैं। कभी यूपी की ओर ध्यान न देने वाले बॉलीवुड के दिग्गजों की लिस्ट में अब लखनऊ भी शामिल हो चुका है। अभी सिर्फ एक महीने की अगर बात करें तो बड़ी फिल्मों के सितारों का आना इसका एक बड़ा इग्जैमपल है। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सिंघम रिलीज के लिए तैयार है और उसकी प्रमोशनल एक्टिविटीज शुरू हो चुकी हैं। इसी सिलसिले में अजय और रोहित लखनऊ शनिवार की शाम पहुंच रहे थे और रविवार को वो शहर के लोगों से रुबरु होते।
फिल्म की पीआर टीम के अनुसार फिल्म में अभी कुछ वक्त है। हो सकता है कि प्रोग्राम फिर से बन जाए। टीम के अनुसार सिंघम की टीम किसी कॉलेज में जाकर स्टूडेंट्स से मिलना चाह रही थी और शो भी करने का मन बना रही थी, लेकिन फिलहाल प्रोग्राम कैंसिल हो चुका है।
आरक्षण के लिए चल रही है तैयारी

फिल्म राजनीति से पहले पूरी टीम के साथ लखनऊ आए प्रकाश झा एक बार फिर आरक्षण की टीम के साथ लखनऊ आने का मन बना चुके हैं। आरक्षण जैसे मुद्दे पर सितारों के साथ स्टूडेंट्स के डिबेट के लिए भले ही शहर की कुछ यूनीवर्सटीज और बड़े ऑडीटोरियम वाले कॉलेजेज ने मना कर दिया है, लेकिन अभी भी फिल्म की पीआर टीम लखनऊ में कोई ऐसी जगह तलाश रही है जहां फिल्म की टीम और सिटी के स्टूडेंट्स आमने सामने होकर आक्षण पर डिबेट कर सकें।

4 अगस्त को आरक्षण की टीम शहर में
लखनऊ विश्वविद्यालय, राम मनोहर लोहिया यूनीवर्सिटी द्वारा आरक्षण की टीम को हरी झण्डी न मिलने के बाद भी आरक्षण की पीआर टीम लखनऊ में एक अच्छे वेन्यू की तलाश में है। जीशान इवेंट कम्पनी के ओनर सैय्यद जीशान हैदर ने बताया कि हमने सीएमएस से भी बात की है लेकिन उनकी तरफ से अभी कोई जबाब नहीं आया है। अगर कोई कॉलेज हमें नहीं मिलता है तो हम एक बड़ा हॉल बुक करा कर फिल्म की टीम लाएंगे। अगर सबकुछ ठीक रहा तो 4 अगस्त को अमिताभ बच्चन, प्रकाश मेहरा के साथ फिल्म की पूरी टीम शहर में मौजूद रहेगी।

पहले डरते थे industry वाले
शहर में फिल्मों के प्रोमोशन की जिम्मेदारी संभालने वाले जीशान कहते हैं कि बॉलीवुड के लोग पहले यूपी के नाम से डरते थे। यहां की गलत तस्वीर उनके मन में बैठी थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। रेडी के लिए सलमान तक लखनऊ आने के लिए ईगर थे और बाकी लोग भी अब लखनऊ आने के लिए हामी भरने लगे हैं। ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ या फिर इमरान अब कोई भी यूपी के नाम पर ऐतराज नहीं करता।

 

Posted By: Inextlive