ALLAHABAD: नकल कराने के विरोध पर एक कोचिंग के सेंटर हेड और उसके साथी को बंधक बनाकर हॉस्टल के युवकों ने जमकर पीटा और हजारों रुपए लूट लिए। सूचना मिलते ही कर्नलगंज थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। कोचिंग संचालक की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने प्रवीण यादव उर्फ लीडर और उसके चार साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज तकी है।

हास्टल में बंधक बनाकर पीटा

टैगोरटाउन एरिया निवासी सतनवत कुमार यादव एक कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में बतौर सेंटर हेड काम करते हैं। आरोप है कि करीब चार माह पहले ऑनलाइन परीक्षा के दौरान प्रवीण और उसके साथी इंस्टीट्यूट पहुंचे थे। वे नकल कराने का दबाव बना रहे थे। विरोध पर कहासुनी हुई थी। गुरुवार को सतनवत साथी आनंद के साथ बाइक से जा रहे थे। रास्ते में सफारी सवार पांच युवकों ने उन्हें तमंचा दिखाते हुए रोक लिया। बाइक छीन ली और कार में जबरन बैठा लिए। आरोप है कि हिंदू हास्टल के पास ले जाकर जमकर पिटाई की और 18 हजार रुपए व पर्स लूट लिया। किसी तरह उसने सौ नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। युवकों ने इस दौरान 50 हजार रुपये पहुंचाने की धमकी दी।

वर्जन

मामला संदिग्ध लग रहा है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

मनोज तिवारी, इंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive