हथियार के बल पर पांच लाख नकद समेत जेवरात ले गए लुटेरे।


ranchi@inext.co.in


HAZARIBAGH : एसपी आवास से करीब सौ मीटर की दूरी पर सोनी अलंकार ज्वेलर्स से पांच लुटेरों ने मंगलवार को तीन बजे दिनदहाड़े 35 लाख रुपये के आभूषण व पांच लाख नकद लूट लिए। बताया गया कि मौसम खराब होने की वजह से पहले ही आसपास की दुकानें बंद थीं। इसका फायदा उठाते हुए चार लुटेरे दुकान में घुस आए और अंदर से शटर बंद कर दिया। सभी का चेहरा मफलर से ढका था। अंदर आते ही लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर दुकान संचालक जितेंद्र सोनी और उनके दो कर्मियों को अपने कब्जे में कर लिया। कोई शोर न हो इसके लिए तीनों के मुंह व हाथ टेप से बांध दिए। फिर आराम से दुकान में रखे करीब 35 लाख के जेवरात और नकदी लेकर चलते बने। जाते-जाते अपराधी सीसीटीवी का डीबीआर बॉक्स साथ ले गए ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके। पूरी वारदात को अंजाम देने में उन्हें महज दस मिनट लगे। सूचना के बाद तत्काल कोर्रा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए हाइवे पर भी जांच अभियान चलाया जा रहा है। दुकान संचालक ने बताया कि सबकुछ इतना जल्द हुआ कि कुछ पता नहीं चला।बिना नंबर की कार से आए थे डकैत

एसपी आवास, कुंवर ङ्क्षसह चौक और विभावि गेट पर लगे सीसीटीवी से अपराधियों के द्वारा उपयोग में लाई गए गाड़ी की पहचान हुई है। पांच की संख्या में अपराधी बिना नंबर की भूरे रंग की एस क्रॉस कार से पहुंचे थे। सीसीटीवी में बिल्कुल नई कार का फुटेज कैद हुआ है। ज्वेलर्स दुकान के सामने खड़े एक बच्चे ने कार की पहचान की। दुकान में चार की संख्या में अपराधी दाखिल हुए थे। एक कार में बैठक कर निगरानी कर रहा था। सूचना के तुरंत बाद जिले की सीमा को सील कर दिया गया है। पुलिस कॉल डंप निकाल रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।मंगल ङ्क्षसह जामुदा, एसडीपीओ सदर।

Posted By: Mukul Kumar