- कदमकुआं के दरियापुर से वैन से ले जा रहे राज मिल्क के 26 लाख 12 हजार रुपए अपराधियों ने लूटा

- लोकल लड़कों ने अपराधियों से छीन लिया था पैसा, छुपा रखा था घर में

PATNA : नौ जून दरियापुर में दिन के क्ख् बजे के करीब मारुति वैन से जा रहे राज मिल्क के ख्म् लाख क्ख् हजार रुपए अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट लिया था। इस घटना के दौरान तीन अपराधी को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया था, लेकिन इस दौरान एक अपराधी पैसे लेकर भागने में सफल रहा, पुलिस अपराधी और लूट के रुपए खोजने में लगी थी तभी अपराधियों ने पुलिस को जानकारी दी कि लूटे गए रुपए वे लोग लेकर भागे जरूर लेकिन रास्ते में लोकल लड़कों ने पैसे छीन लिए। इसका खुलासा रूपसपुर से गिरफ्तार अपराधी राजेश कुमार उर्फ राजेश कहार उर्फ नाटू ने पुलिस के सामने किया था। इसके बाद पुलिस की टीम ने लोकल लड़कों की खोज करते हुए दरियापुर के आसपास पहुंची तो बादशाह हाथ लग गया।

रकम की बात सही बताया भोलू गिरफ्तार

इसी क्रम में पटना पुलिस की टीम लूट की रकम पीरबहोर थाना एरिया में रहने वाले भोलू उर्फ शरद एवं कासिम उर्फ बादशाह तक पहुंची। सीनियर एसएसपी के निर्देश पर टीम ने फौरन भोलू उर्फ शरद के घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया एवं उसके बताए अनुसार घर के आलमीरा से लूट में गए छिपाकर रखे एक लाख अस्सी हजार रुपया बरामद किया। भोलू ने पुलिस को बताया कि उसके साथ कासिम उर्फ बादशाह भी था। इन लोगों ने सघन पूछताछ के दौरान बताया कि जब अपराधी पैसा लेकर भाग रहा था। तो हमलोगों को सामने देख डर गया। उसका लाभ उठाते हुए उससे बैग छीन लिया। जब बैग में लाखों रुपए देखा तो मन में लालच आ गया और बैग को घर के आलमीरा में छुपा लिया। कुछ पैसे रिश्तेदार को भी छुपाने के लिए दिया था। सीनियर एसपी ने बताया कि इस कांड से जुड़े कई तार जल्द ही खोला जाएगा। पुलिस इस कांड का सरगना श्रवण कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार रेड कर रही है।

Posted By: Inextlive