मैटाडोर सवार बदमाशों ने बरपाया कहर, ग्रामीणों ने एक दबोचा

Rohta : बदमाशों ने मंगलवार की रात में जानी थाना क्षेत्र के कई गावों में जमकर कहर बरपाया। किसी गांव में नगदी लूटी तो किसी गांव में पशु। मंदिर में धावा बोलकर पुजारी को बंधक बनाया और ख्0 हजार की नगदी, जेवरात और कीमती मूर्ति लूटकर ले गए। विरोध करने वालों को पीटकर घायल कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने पीछा कर एक बदमाश को दबोच लिया।

ग्रामीणों में खौफ

मंगलवार की रात में गांव पेपला निवासी किसान नरेंद्र शर्मा अपने साथ कुछ मजदूरों के साथ खेत में बोरिंग करा रहे थे। सामान की रखवाली के लिए वह मजदूर सुरेश, सुनील के साथ खेत में ही सो गए। रात दस बजे हथियार बंद आधा दर्जन बदमाश वहां आ धमके और तमंचे के बल पर तीनों को अपने कब्जे में कर लिया। नरेंद्र से दो हजार रुपये, नगदी, मोबाइल, सुनील से पांच सौ, सुरेश से आठ सौ, घड़ी, मोबाइल लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने पड़ोसी गांव शेखपुरी के जंगल में स्थित साई मंदिर पर धावा बोला और मंदिर में सो रहे पुजारी कृष्णपाल को हथियारों के बल पर ख्0 हजार की नगदी, मोबाइल व जेवरात तथा कीमती मूर्तियां और दानपात्र लूट लिया। दान पात्र में भी करीब भ्0 हजार की नगदी होने की संभावना जताई गई। कृष्णपाल ने विरोध जताया तो उसके साथ मारपीट कर उसे उसी के कपड़ों से बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर बदमाश चले गए। इसके बाद पास ही स्थित कोल्हू पर पहुंचे और हरस्वरूप को बंधक बना कर उससे पांच हजार की नगदी व मोबाइल लूट लिया। इसके बाद बदमाश जैनपुर होते हुए आजमपुर गांव में पहुंचे तो रास्ते में रामसिंह के नलकूप पर गाड़ी रोकी और राम सिंह से एक हजार की नगदी लूट ली। इसके बाद आजमपुर गांव के जंगल में श्याम सिंह के मकान पर धावा बोला। चारपाई पर बरामदे में सो रहे श्याम सिंह को हथियारों के बल पर कवर कर दो भैंस व एक कटड़ा लूट ले गए। इसके बाद ग्रामीण अपने वाहनों से बदमाशों की तलाश में निकल पड़े। पूठ गांव से पहले बदमाश ट्रक में भैसों को लादने की फिराक में जुटे दिखाई दिए। ग्रामीणों के ललकारते ही बदमाश भाग खड़े हुए, लेकिन चालक जब गाड़ी को लेकर बड़ौत की ओर भागा तो ग्रामीणों ने पीछा किया। कुछ ग्रामीण दूसरे रास्ते से रोहटा चौकी पहुंच गए और बैरियर से रास्ता रोक दिया। गाड़ी रुकते ही ग्रामीणों ने एक बदमाश को गाड़ी के अंदर से ही दबोच लिया। जबकि एक भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने बदमाश को पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए गाड़ी चालक ने अपना नाम शाहनवाज पुत्र भूरा निवासी हर्रा बताया। अपने साथियों के नाम उसने हर्रा निवासी इरफान और खिवाई निवासी साजिद बताए।

Posted By: Inextlive