Patna: बुद्ध स्मृति पार्क में बौद्ध सम्यक दर्शन टाइटल से थीम म्यूजियम बनाने की तैयारी है. यह म्यूजियम लार्ड बुद्धा की लाइफ टीचिंग और इनलाइटेंमेंट पर बेस्ड होगा. म्यूजियम को बुद्ध पूर्णिमा तक पूरा करने का टार्गेट है. म्यूजियम का मेन अट्रैक्शन केंद्रीय स्तूप होगा जिसमें लॉर्ड बुद्धा के अस्थि कलश रखे जाएंगे. अभी यह कलश पटना म्यूजियम में है जिसे बाद में वहां से शिफ्ट किया जाएगा.


बुद्धा केव्स में एनीमेशन मूवीजकनाडा बेस्ड कंसल्टेंट कंपनी लार्ड कल्चरल रिसोर्सेज की सलाह से फिलहाल बुद्धा स्मृति पार्क में म्यूजियम की बिल्डिंग की रिमॉडलिंग का काम चल रहा है। वहां बुद्धा केव्स नाम से सर्कुलर थियेटर भी बनाया जाएगा जहां बुद्धा की लाइफ और जातक कथाओं पर बेस्ड एनिमेशन मूवीज दिखाई जाएगी। 'इस थीम म्यूजियम के फोर पाट्र्स होंगे जो बिगनिंग, अवेकनिंग एंड इनलाइटेंमेंट, बुद्धा द टीचर और स्पेशल ट्रेजर में डिवाइडेड होगा। बच्चों के लिए मॉडर्न टेक्निक से लैस ग्राफिक, एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया के यूज से इंटरैक्टिव सेशन भी आर्गनाइज किए जाएंगे.'-परवेज अख्तर, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट ऑफ म्यूजियम

Posted By: Inextlive