-हिमालयन टार्च वियरर्स द्वारा आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे गवर्नर

-गवर्नर ने ईसाई समुदाय के विभिन्न संगठनों, संस्थाओं को आने वाले क्रिसमस पर्व की बधाई दी

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : गवर्नर डा। अजीज कुरैशी ने प्रभु ईसा मसीह को शांति, प्रेम, करुणा व मानवता का अवतार बताया है। कहा है कि उनका हर कृत्य संसार के सभी लोगों के प्रेम, करुणा, क्षमा, आशा व आपस में भाईचारे से रहते हुए कमजोर लोगों को मदद करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने संविधान पर गर्व करते हुए कहा कि हमारा देश सभी धर्मो के अनुयायियों को उपासना तथा आस्था का समान अवसर प्रदान करता है। वे हिमालयन टार्च वियरर्स द्वारा आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट बोल रहे थे।

समृद्ध भविष्य की कामना

गवर्नर ने शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में ईसाई मिशनरियों के कार्यो की सराहना की। वहीं, राज्यपाल ने ईसाई समुदाय के विभिन्न संगठनों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आने वाले क्रिसमस पर्व की बधाई देते हुए स्वस्थ्य, सुखी व समृद्ध भविष्य की कामना की। प्रोग्राम में हिमालयन टार्चबियरर्स, तमाम स्कूल्स व मोरेवियन संस्था, तिबेतियन ग्रुप, ऊषा परिवार, एचटीबी एकेडमी कुठाल गेट के बच्चों ने प्रभु ईसा मसीह के जन्म तथा उनके मानव कल्याण के लिए किए गए कार्यो को सुमधुर गीतों के माध्यम से पेश किया। प्रोग्राम में अमेरिका से आए स्पेशल गेस्ट क्रिस थॉमस, मसूरी विधायक गणेश जोशी, उत्तराखंड औद्योनिकी एवं वानिकी युनिवर्सिटी के कुलपति डा। मैथ्यू प्रसाद, पूर्व चीफ सेक्रेट्री एसके दास, पूर्व डीजीपी एसके बंसल सहित तमाम संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive