ऑस्ट्रेलिया के एक खोजी विमान को हिंद महासागर में लापता विमान के संभावित मलबे के दो टुकड़े दिखे हैं. इसकी जांच पड़ताल के लिए एक जहाज़ रवाना हुआ है.


ऑस्ट्रेलिया के एक खोजी विमान को हिंद महासागर में लापता विमान के संभावित मलबे के दो टुकड़े दिखे हैं. इसकी जांच पड़ताल के लिए एक जहाज़ रवाना हुआ है.ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा है कि हालांकि ये साफ़ नहीं है कि ये टुकड़े लापता विमान एमएच-370 के ही हैं.मलेशिया के परिवहन मंत्री ने कहा है कि हिंद महासागर के दक्षिणी हिस्से में दिखे इस मलबे के बारे में कुछ घंटों में पता चल जाएगा.ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री टोनी एबट ने कहा है कि जो मलबा दिखाई दिया है उनमें से एक गोल है और वो ग्रे या हरे रंग का है. दूसरा मलबा आयताकार और नारंगी रंग का है.एबट ने कहा कि अभी ये साफ़ नहीं है कि ये मलबा  मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच370 का है या नहीं.जल्द उठेगा पर्दा


उन्होंने कहा कि ये दोनों टुकड़े पहले चीनी विमानों से देखे गए मलबे से काफी अगल हैं.एबट ने ऑस्ट्रेलियाई संसद में बताया, "ऑस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण ने कहा है कि रायल आस्ट्रेलियन एयर फोर्स ने मलबा देखा है." उन्होंने बताया कि आस्ट्रेलियाई जहाज उन टुकड़ों की तलाश में जा रहा है.उन्होंने बताया कि हमारे समय के इस प्रमुख रहस्य से जल्द ही पर्दा उठ सकता है.

इसबीच कुआलालंपुर में मलेशिया के परिवहन मंत्री हशीमुद्दीन हुसैन ने इस बात की पुष्टि की कि  लापता विमान लकड़ी के बनी पटिया भी थीं, लेकिन उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया ने खोज के दौरान जिन पटिया को देखा है, उनका विमान के साथ संबंध अभी साफ नहीं हुआ है.

Posted By: Subhesh Sharma