-टयूजडे को होगा सीएसजेएम यूनिवर्सिटी का 33वां कन्वोकेशन, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह होंगे चीफ गेस्ट

-नैक के डायरेक्टर प्रो.एससी शर्मा को दी जाएगी मानक उपाधि, नवंबर में पीएचडी के लिए इंट्रेस एग्जाम

KANPUR: ट्यूजडे को सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कैंपस में होने वाले 33वें कन्वोकेशन में यूनिवर्सिटी में काफी कुछ नया भी होगा। कन्वोकेशन में 74 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। वहीं 52 पीएचडी स्टूडेंट्स को उपाधि दी जाएगी। कुल 1160 स्टूडेंट्स को समारोह में डिग्री मिलेगी। संडे को यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो। नीलिमा गुप्ता ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल यूनिवर्सिटी की तरफ से नैक के डायरेक्टर व 10 डॉक्टरेट डिग्री हासिल कर चुके प्रो। एससी शर्मा को मानद उपाधि दी जाएगी। कन्वोकेशन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिकरत करेंगे। राज्यपाल रामनाइक व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी समारोह में आएंगे।

पीएचडी के लिए नवंबर में इंट्रेस

वीसी प्रो.नीलिमा गुप्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए अध्यादेश अप्रूव हो गया है। पीएचडी कोर्सेस के लिए नवंबर तक एंट्रेंस एग्जाम कराया जा सकता है। यूनिवर्सिटी की तरफ से रिसर्चर्स के लिए 50 हजार रुपए तक की ग्रांट भी रखी जाएगी। वीसी ने कहा कि उनके आने के बाद यूनिवर्सिटी को और बेहतर बनाने के लिए कई नए प्रयास शुरू हुए हैं। यूनिवर्सिटी का इतिहास काफी गौरवमयी रहा है। देश के कई नामी लोग इस यूनिवर्सिटी में पढ़े हैं। ऐसे में उन्हें यूनिवर्सिटी से जोड़ने के लिए एल्युमिनाई एसोसिएशन की शुरुआत की जा रही है। इसके सोसाइटी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वार्ता के दौरान कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक एसएन पाल, डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर संजय कुमार श्रीवास्तव व मीडिया प्रभारी प्रो। संजय स्वर्णकार मौजूद रहे।

यूनिवर्सिटी में ये होगा नया-

- एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के बाहर 50 मीटर ऊंचे तिरंगे झंडे का लोकार्पण

- यूनिवर्सिटी के अपने एल्यूनिमाई एसोसिएशन की शुरुआत

- स्टूडेंट्स की शिकायतों के जल्द निपटारे के लिए नए ग्रेवियांस पोर्टल की शुरुआत

इनका होगा शिलान्यास-

भारत रत्‍‌न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर बनने वाले विधि भवन का शिलान्यास

- महिलाओं के लिए एक करोड़ की लागत से ट्रांजिट हॉस्टल का शिलान्यास

इन प्रयासों की होगी शुरुआत-

- गंगा स्वच्छता अभियान के तहत एनएसएस की चार यूनिटें एक साल में 5 घाटों को लेगी गोद

- यूनिवर्सिटी से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशनल टूर की सुविधा शुरू करेंगे

- बुजुर्ग लोगों के लिए मोबाइल व नेट बैकिंग, कंप्यूटर एजुकेशन जैसे शार्ट टर्म कोर्सेस की शुरुआत करेंगे

- 5 गांवों को गोद लेकर लिट्रेसी रेट बढ़ाई जाएगी

Posted By: Inextlive