-सुबह को तेज आवाज में बज रहे डीजे को मना करने गया था युवक

-पुलिस ने मारपीट करने वाले को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ :

बड़ी बमनपुरी के मंदिर पर तेज आवाज में डीजे बजाने से मना करने गए युवक को ही पीट दिया। पीडि़त ने इसके बाद यूपी 100 पुलिस को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिटाई करने वाले आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया है। पीडि़त ने बताया कि रामजानकी मंदिर पर गणेश पूजन का कार्यक्रम चल रहा है। वहां पर देर रात तक व सुबह तेज आवाज में डीजे बजने से लोग काफी परेशान हैं।

151 में किया गया चालान

बड़ी बमनपुरी निवासी मयंक रस्तोगी ने बताया कि उसका घर रामजानकी मंदिर से सटा हुआ है। मंदिर में पहली बार गणेश महोत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है। कन्हैया टोला के विशाल का यहां पर डीजे लगा है। आरोप है कि डीजे इतनी तेज आवाज में बजाया जाता है कि लोगों का रात में सोना दूभर हो गया है। मयंक का कहना है कि उसके पिता हार्ट के मरीज हैं। डीजे देर रात तक फिर सुबह से बजने लगता है। परेशानी होने पर ट्यूजडे सुबह मयंक ने मंदिर में जाकर प्रमोद कुमार शर्मा उर्फ अक्की से डीजे हल्की आवाज में बजाने को कहा। इसी को लेकर विवाद हो गया। जिस पर प्रमोद ने मयंक को पीट दिया। अक्की मयंक के पिता पर भी हमलावर हो गया। घटना के दौरान भीड़ इकट्ठा हो गई। मंदिर के पुजारी विनोद उपाध्याय ने भी तेज आवाज में डीजे बजने का विरोध किया। मारपीट होने पर मयंक ने यूपी-100 को फोन कर दिया। मामला थाने पहुंच गया। इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मारपीट करने वाले प्रमोद कुमार शर्मा को पकड़ लिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 151 में चालान कर दिया गया।

Posted By: Inextlive