मैं अपने रिलेशन में एक लडक़ी से बहुत प्यार करता हूं वो भी मुझसे बहुत प्यार करती है पर अचानक कुछ दिनों से ना जाने क्यों ऐसा हो रहा है कि जब मैं उसको फोन करता हूं तो वह फोन काट देती है. अगर बहुत बार फोन करो तो वह एक बार पिक करके यह कहती है कि हमें आपसे बात नहीं करनी है. तो क्या अब मुझे उसे दोबारा फोन करना चाहिए?


मैं एक लडक़ी को छ: सालों से चाहता हूं. एक दिन मैंने उसे प्रपोज़ किया तो उसने कहा कि मैं भी तुमसे प्यार करती हूं लेकिन दोस्ती वाला प्यार. वह कहती है कि मैं प्यार निभा नहीं पाती इसलिए प्यार नहीं कर सकती. लेकिन मैं उसे बहुत प्यार करता हूं. प्लीज़ लव गुरु बताइए मैं क्या करूं?Durgesh


दुर्गेश, हो सकता है कि वह लडक़ी सच में प्यार ना निभा पाती हो इसलिए उसने आपसे यह बात सच बता कर अच्छा ही किया. वह लडक़ी वाकई अच्छी होगी और यह भी हो सकता है कि वह आपको पसंद भी करती हो. आपको उसे थोड़ा वक्त देना चाहिए. ताकि वह आपको अच्छे से समझ सके. यह भी सच है कि अच्छी दोस्ती को प्यार में बदलते देर नहीं लगती लेकिन इसके लिए जरूरी है कि दोनों एक दूसरे को स्पेस दें. अपनी मर्जी अपनी जिद एक दूसरे पर लादें नहीं. आपने उसे अपने दिल की बात बता कर अच्छा किया लेकिन आप उससे प्यार के बदले प्यार एक्सपेक्ट करें यह गलत है. अभी फिलहाल कूल रहिए. उसके लिए जो भी करिए बिना स्वार्थ के. उसे इम्प्रेस करने के चक्कर में मत रहिए कि वह आपसे इम्प्रेस होकर आपके प्यार को एक्सेप्ट कर लेगी. 

मैं एक लडक़ी को बचपन से जानता हूं और उसे लाइक भी करता हूं वो भी मुझे अच्छे से जानती है पर मुझे यह नहीं पता कि वह मुझे लाइक करती है कि नहीं. एक्चुअली वह मेरे दोस्त की सिस्टर है हम लोग आपस में अच्छे से बात भी करते हैं लेकिन बस अपने दिल की बात नहीं कर पाते. मुझे क्या करना चाहिए.Gopal

वह आपके दोस्त की सिस्टर है तो लाजिमी है कि आप उससे खुल कर बात नहीं कर पाते होंगे. आप उसे लाइक करते हैं शायद वह यह जानती हो लेकिन कह ना पा रही हो. कई बार ऐसी दोस्ती के रिलेशन्स में इंसान अपने दिल की बात कहने में हिचकता है. आप दोनों एक दूसरे को समझते हैं और काफी बात भी करते हैं तो सबसे पहले यह पता करने की कोशिश करिए कि क्या वाकई वह आपको सिर्फ अपने भाई के दोस्त की नजरिए से देखती है यह आपके लिए ज़्यादा कन्र्सन करती है. देखिए गोपाल आप एकदम से तो उसे प्रपोज़ कर नहीं सकते क्योंकि यहां दोस्ती का भी मामला है लेकिन अगर आप उसे लिए वाकई सीरियस हैं उससे दोस्ती करना चाहते हैं उससे मैरिज करना चाहते हैं तभी बात को आगे बढ़ाइए. क्योंकि फिर एक तरफा प्यार करने से आपकी दोस्ती में भी दरार पड़ सकती है. मैं अपने रिलेशन में एक लडक़ी से बहुत प्यार करता हूं, वो भी मुझसे बहुत प्यार करती है पर अचानक कुछ दिनों से ना जाने क्यों ऐसा हो रहा है कि जब मैं उसको फोन करता हूं तो वह फोन काट देती है. अगर बहुत बार फोन करो तो वह एक बार पिक करके यह कहती है कि हमें आपसे बात नहीं करनी है. तो क्या अब मुझे उसे दोबारा फोन करना चाहिए. Faizan.N
फैज़ान हो सकता है कि वह आपसे किसी बात से नाराज हो या फिर यह हो सकता है कि आपसे कोई रिलेशन ना रखना चाहती हो कुछ तो है और यही आपको पता करना है लेकिन इसके लिए थोड़ा पेशेंस रखिए और उसे भी थोड़ा वक्त दीजिए. आप बार बार उसे फोन करेंगे तो  हो सकता है कि वह आपको इम्पॉटेंस ना दें. इसलिए थोड़े समय के लिए उसे बार बार फोन करना बंद कर दें. अगर वह आपसे नाराज होगी तो कुछ दिन बाद खुद ही आपको फोन करके कहेगी कि वह आपसे फलां बात से नाराज थी. और अगर वो आपसे अब रिश्ता नहीं रखना चाहती तो भी आपको क्लियर हो जायेगा. किसी के पीछे पड़ कर आप उससे अपने लिए उसे मन में प्यार नहीं जगा सकते. अगर आप उससे प्यार करते हैं तो इस समय फिलहाल सब्र करिए क्योंकि उसे पीछे पड़ कर आपके रिश्ते और खराब ही होंगे अच्छे तो बिल्कुल भी नहीं होंगे. उसे बस अपने मैसेज के जरिए यह एश्योरेंस ज़रूर दीजिए कि वह आपसे प्यार करे ना करे आप उसे प्यार भी करते हैं और उसकी रिस्पेक्ट भी करते हैं और करेंगे. अगर उसे मन में थोड़ी सी भी आपके लिए जगह होगी और नाराज़ होगी तो वह मान जायेगी.

Posted By: Surabhi Yadav