मेरा ब्वॉयफ्रेंड में झूठ बोलने की आदत है. मैं उसकी इस आदत से काफी परेशान हूं मुझे तो अब यह भी डाउट होता है कि उसकी और भी गर्लफ्रेंड हैं?


मेरी शादी को सिक्स मंथ हुए हैं मैं अपने हसबैंड से बहुत प्यार करती हूं लेकिन कभी कभी हमारे बीच सिर्फ इस बात को लेकर नोकझोंक हो जाती है कि मैं अपने फ्रेंड्स पर ज्यादा ध्यान देती हूं, उनके फ्रेंड्स पर बिल्कुल भी नहीं. जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है?-अमिताअमिता, किसी भी रिश्ते में विश्वास वक्त के साथ आता है. आपकी शादी को अभी सिर्फ सिक्स मंथ हुए हैं, वक्त के साथ आपके रिश्ते में भी  फेथ आ जायेगा. हां  तब तक अपने और अपने हसबैंड के बीच अन्डरस्टैंडिंग डेवलप करें. आप उन्हें यह अहसास दिलाएं कि आप उनके फ्रेंड्स को भी उतनी ही इम्पॉर्टेंस देती हैं जितनी अपने फ्रेंड्स को. कभी खुद से ही उनके फ्रेंड्स को इन्वाइट कर लें या कभी उनके घर चलने का अपने आप से प्लान बना लें.


मैं एमबीए कर रहा हूं. मैं जिस लडक़ी को चाहता हूं उसकी  मैरिज होने वाली है. वो भी मुझसे बहुत प्यार करती है लेकिन मां बाप के डर की वजह से कुछ कह नहीं पायी. मेरी अभी जॉब भी नहीं है कि मैं उसके घर वालों से जाकर यह कह सकूं कि आप मेरी उससे शादी कर दीजिए. मैं क्या करूं उसके बिना जी भी नहीं पाऊंगा?-अनिकेत

अनिकत अगर उस लडक़ी की शादी फिक्स हो चुकी है तो अब उसे भूलने में ही आपकी समझदारी है क्योंकि अब आप कुछ भी करेंगे उससे बदनामी उस लडक़ी की ही होगी. आप अपनी स्टडी पर ध्यान दें और उस लडक़ी से बात करना कम करें.मेरी गर्लफ्रेंड अक्सर मुझपर शक करती है कहां जा रहो हो किससे बात कर रहो है. बस यही उसके सवाल रहते हैं. मेरा फोन चेक करने के बाद भी उसे मुझ पर यकीन नहीं आता मैं उसकी इस आदत से बहुत परेशान हूं लेकिन प्यार इतना ज्यादा करता हूं कि उसे कुछ कह भी नहीं पाता.-सौरभसौरभ. सबसे पहले तो अपने रिश्ते में अन्डरस्टैंडिंग लाइये. अपनी गर्लफ्रेंड की इस प्रॉब्लम की वजह समझने की कोशिश करिए और उसे यह भी विश्वास दिलाइए कि आप उससे कितना प्यार करते हैं. उसको यह बताने की भी कोशिश करिए कि शक से सिर्फ रिश्ते  टूटते हैं बनते नहीं. मेरा ब्वॉयफ्रेंड में झूठ बोलने की आदत है. मैं उसकी इस आदत से काफी परेशान हूं मुझे तो अब यह भी डाउट होता है कि उसकी और भी गर्लफ्रेंड हैं?-विनी

किसी भी रिलेशन में आगे बढऩे से पहले यह सोच लें कि वह इंसान अच्छा है कि नहीं अगर आपको जरा सा भी अपने ब्वॉयफ्रेंड पर डाउट है तो इस डाउट को पहले तो दूर करिए अगर वो  इस बात पर भी झूठ बोलता है तो उससे दूरी बना लेना ही बेहतर है.

Posted By: Surabhi Yadav