हेजीटेशन मे जी रहे लोगों के लिये एक अच्छी खबर है. साइंटिस्ट ने नाक पर छिड़का जाने वाला एक स्प्रे डेवलप किया है जिसके बारे में उनका दावा है कि इससे शर्मीलेपन को दूर करने में मदद मिलती है.


इंटरनैशनल साइंटिस्ट की एक टीम ने पाया है कि सिंपैथी और रिलेशनशिप को अफेक्ट करने वाले हार्मोन ऑक्सीटोसिन का छिड़काव अगर नाक पर किया जाये तो यह शर्मीले इंसान को सोशल होने में मदद करता है. न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के माउंट सिनाई स्कूल ऑफ मेडीसन की प्रिन्सिपल जेनीफर बार्त्ज कहती हैं कि ऑक्सीटोसिन के बारे में आमतौर पर माना जाता है कि यह दूसरों को समझने में मदद करती है. डेली मेल न्यूजपेपर को जेनिफर ने बताया कि उनका रिसर्च यह भी साबित करता है कि यह ऑक्सीटोसिन केवल उन्हीं लोगों की मदद करती है, जो सोसली एक्टिव नहीं होते हैं.

Posted By: Divyanshu Bhard