मेरे कॉलेज में एक काफी स्किल्ड लडक़ा है. वह मुझमें इंट्रेस्टेड है. असल में वह टैलेंटेड तो है लेकिन प्रेज़ेंटेबल नहीं. बात सिर्फ ड्रेसिंग सेंस की नहीं है. वह थोड़ा अक्खड़पन से बात करता है. मुझे लगता है मैं उसे पसंद नहीं करती. मुझे क्या करना चाहिए?


मैं बीते तीन साल से एक रिलेशनशिप में हूं. मेरी गर्लफ्रेंड का एक काफी क्लोज़ फ्रेंड है. मैं ये क्लीयर कर दूं कि मैं उस दोनों पर शक नहीं कर रहा. बस मुझे कभी-कभी उसके फ्रेंड से जलन होती है. दोनों इतने क्लोज़ हैं कि एक-दूसरे की बहुत सी बातें जानते हैं. वे तब से फ्रेंड्स हैं जब मैं अपनी गर्लफ्रेंड की लाइफ में भी नहीं था. वे अपने इंट्रेस्ट वगैरह शेयर करते हैं तो मैं थोड़ा ऑड मैन आउट सा फील करने लगता हूं क्योंकि मैं दोनों की पुरानी लाइफ का हिस्सा नहीं था. मेरी गर्लफ्रेंड उस फ्रेंड के साथ खुश रहती है सो मुझे दोनों की दोस्ती अच्छी लगती है. बस मैं पता नहीं क्यों कभी-कभी बच्चों जैसा सोचने लगता हूं. सोचता हूं अपनी गर्लफ्रेंड से ये कहूंगा तो उसे पता नहीं कैसा लगे?-Anoop Awasthi


ये सच में थोड़ा सा फनी है. बट डोंट वरी, हर फनी चीज़ निगेटिव ही नहीं होती. आपकी बात एकदम क्लीयर करती है कि आप अपने रिलेशनशिप में बहुत सिक्योर और सुलझे हुए हैं. कोई आपके करीब हो तो उसे लेकर थोड़ा सा पज़ेसिव होना तो नेचुरल है. आप एक बेहद मजबूत रिलेशनशिप में हैं, मजाक-मजाक में अपनी गर्लफ्रेंड से अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं. इतना तो पक्का है कि वह नाराज नहीं होगी. हो सकता है आपके रिलेशनशिप में ह्यूमर का एक मोमेंट ऐड हो जाए. कांग्रेचुलेशंस, अपनी मेच्योर थिंकिंग और गर्लफ्रेंड के लिए इतनी रिस्पेक्ट रखने के लिए.मैं ये कॉलम अक्सर पढ़ता हूं. अपने लिए नहीं, क्योंकि मैं तो इस एज को काफी पहले पार कर चुका हूं. बस मुझे ये पढक़र अच्छा लगता है. हम लोग जब टीनेजर्स थे तो हम रिलेशनशिप को लेकर इतना ओपेन नहीं थे. तब कुछ वक्त के लिए मेरी एक गर्लफ्रेंड थी मगर फिर सब कुछ वक्त के साथ खत्म हो गया. पता नहीं क्यों आपके ये कॉलम पढक़र मुझे अपना किस्सा याद आ जाता है और मुझे लगता है मेरी जिंदगी वेस्ट हो गई. मुझे पता है कि ऐसा कुछ भी मेरे लिए ठीक नहीं है. ये मुझे इनसिक्योर बनाएगा. मैं शादी शुदा हूं और इस तरह के थॉट्स मेरे रिश्ते के लिए ठीक नहीं हैं.-Rajeev Singh

एक बात जान लीजिए, यूथफुलनेस का वास्ता एज से कम एटिट्यूड से ज्यादा है. सिर्फ इसलिए कि आप अपनी टीनएज या ट्वेंटीज़ पार कर चुके हैं अपने आप को रोमांस जैसी फीलिंग से दूर ना करें. वक्त के साथ चेंजेस आते हैं. आज लोग रिलेशनशिप को लेकर ओपेन हैं. बेहतर है कि जो नहीं हो पाया उसे लेकर रोने की जगह आज पर ध्यान दें. आप अपने प्रेज़ेंट रिलेशनशिप में रोमांस ऐड करके उसे भी बहुत स्पेशल बना सकते हैं.मेरे कॉलेज में एक काफी स्किल्ड लडक़ा है. वह मुझमें इंट्रेस्टेड है. असल में वह टैलेंटेड तो है लेकिन प्रेज़ेंटेबल नहीं. बात सिर्फ ड्रेसिंग सेंस की नहीं है. वह थोड़ा अक्खड़पन से बात करता है. मुझे लगता है मैं उसे पसंद नहीं करती. मुझे क्या करना चाहिए.-Tanya Sharmaआप अपने आपमें ही काफी क्लीयर है. जब आप उसे पसंद ही नहीं करतीं तो बेवजह अपने आपको कंफ्यूज़ मत करिए. किसी को पसंद करना ऐसी बात नहीं है जिसके लिए खुद को जान-बूझकर तैयार किया जाए. अगर आप खुद को उसे पसंद करने के लिए फोर्स करेंगी तो कभी न कभी ऐसे रिलेशनशिप से बाहर निकलने को परेशान हो जाएंगी.

Posted By: Surabhi Yadav