आगरा. वाइल्ड एनीमल्स नेचर के फ्रेंड हैैं. नेचर की फूड चेन का ये बहुत ही इंपोर्टटेंट हिस्सा हैैं अगर ये नहीं रहेंगे तो सब डिस्टर्ब हो जाएगा. वाइल्ड एनीमल्स को बचाने के लिए प्ले के जरिए यह मैसेज दिया गया कि लोगों को वाइल्ड एनीमल्स को शेव करने के लिए आगे आना चाहिए.


जंगल में है पाइथन का कुनबा  नेशनल हाइवे नं। टू से लगे और सिटी की सीमा से सटे आगरा में कीठम का जंगल है। इसमें पाइथन्स का पूरा कुनबा है। वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के रेंजर एलएन उत्तम का कहना है कि मौजूदा टाइम में कीठम के जंगलों के अंदर तकरीबन एक हजार से भी अधिक पाइथन्स रहते हैैं। निकल जाते हैैं जोन से बाहर जंगल के अंदर एक पाइथन जोन डिक्लेयर कर रखा गया है। कई बार पाइथन जंगल की सीमा भी पार कर जाते हैैं। इसलिए कभी गांव साइड तो कभी नेशनल हाइवे नं। टू की साइड जाकर ये घायल हो जाते हैैं। अकबर टॉम्ब में हैं ब्लैक बक
आगरा में वाइल्ड एनीमल्स की बात करें तो यहां वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्ट एक्ट के शेड्यूल वन का एनीमल ब्लैक बक भी है। सिकंदरा स्थित अकबर टॉम्ब के अंदर लगभग सवा सौ साल से रह रहे हैैं। बीते सालों में इस मॉन्युमेंट के अंदर रहने वाले 40 के करीब ब्लैक बक संक्रमण का शिकार होकर मर चुके हैैं। अकबर टॉम्ब के उद्यान अधिकारी डॉ। संजय सिंह का कहना है कि टॉम्ब की चाहरदीवारी के अंदर भी ब्लॅक बक को नेचुरल हैबीटेट मिला है।कीठम के जंगल में हैैं ये एनीमल्स - पाड़ा- जंगली सुअर


- खरगोश

- खरहा - सियार- शाही - मॉनिटर लिजार्ड- पैैंगोलिन- जंगल कैट - पाइथन- कोबरा- रसेल वाइपर - दोमुंही आदि भालू सेंटर में - डॉटेड डीयर- स्लॉथ भालू - लकड़बग्घा आदि  प्ले का लिया जा रहा सहारा वाइल्ड एनीमल्स को बचाने के लिए डिपार्टमेंट की ओर से प्ले का सहारा लिया जा रहा है। पब्लिक को अवेयर करने के लिए वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने लोक कलाकार महावीर सिंह की टीम को अपने साथ जोड़ा है। आकाशवाणी और दूरदर्शन के आर्टिस्ट महावीर सिंह और उनकी टीम ने संडे को कीठम के आसपास स्थित सींगना बुर्ज, सींगना खास, रैपुरा जाट में प्ले किया। इस प्ले के दौरान लोक कलाकारों की टीम ने पब्लिक को अवेयर किया। इस मौके पर डॉ। अमित कुमार सिंह, अशोक शर्मा, शिवराज सिंह मौजूद रहे। एलएन उत्तम, रेंजर वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट कीठम के जंगल में बहुत सारे वाइल्ड एनीमल्स हैैं। इनको किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए अवेयरनैस कैम्पेन चलाया है। डॉ। संजय कुमार सिंह, उद्यान अधिकारी अकबर टॉम्ब
सिकंदरा स्थित अकबर टॉम्ब में ब्लैक बक रहते हैैं। इन्हें किसी भी तरह के संक्रमण के खतरे के लिए हम खासे अलर्ट भी रहते हैैं। टूरिस्ट से इनके पास नहीं जाने की अपील की है.

Posted By: Inextlive