पश्चिम बंगाल में एक चाैकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका का दिल जीतने के लिए और उसे वापस पाने के लिए उसके घर के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गया। यहां जानें पूरा मामला...


कानपुर। हाल ही में पश्चिम बंगाल में भूख हड़ताल से जुड़ा अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक प्रेमी ने प्यार की लड़ाई जीतने के लिए भूख हड़ताल को हथियार के रूप में का इस्तेमाल किया। वह प्रेमिका के घर के सामने भूख हड़ताल पर बैठकर पिछले 8 साल का प्यार वापस मांग रहा था। मिड डे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अनंत बर्मन पिछले 8 साल से लिपिका नाम की एक लड़की को बेइंतहा प्यार करता था लेकिन अचानक से उसकी प्रेमिका ने उससे बात करना बंद कर दिया। इतना ही नहीं उसने अनंत को व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइट्स से ब्लॉक कर दिया था। घरवाले उसकी शादी कहीं और कर रहे हैं


वहीं अनंत लिपिका से मिलने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा था। इस दाैरान उसे पता चला कि लिपिका के घरवाले उसकी शादी कहीं और करना चाहते हैं। ऐसे में जब लिपिका का होने वाला पति उसके घर पहुंचा तो अनंत भी वहां पहुंच गया और उसने भूख हड़ताल शुरू कर दी। इस दाैरान अनंत ने एक तख्ती भी लगा रखी थी जिसमें लिखा था मेरे आठ साल वापस दे दो । ऐसे में जहां कुछ लोग अनंत के समर्थन में सामने आए। वहीं लड़के परिवार मौके पर पुलिस के साथ पहुंचा।

बिना दुल्हन की अनोखी शादी, जमकर नाचे बरातीरीति-रिवाजों के साथ तुरंत हुई शादीपुलिस ने भूख हड़ताल रोकने की कोशिश की लेकिन असफल रही। वक्त के साथ अनंत की तबीयत बिगड़ती जा रही थी। आखिर में उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। अनंत की इस बेइंतहा मोहब्बत को देखते हुए लिपिका अंत में उससे शादी करने के लिए राजी हो गई। वहीं स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद लिपिका के घरवाले भी शादी के लिए तैयार हो गए। इसके बाद एक स्थानीय मंदिर में रीति-रिवाजों के साथ तुरंत अनंत और लिपिका की शादी करा दी गई। लिपिका भी दुल्हन बनकर काफी खुश थी।

Posted By: Shweta Mishra