A winter isn’t only about designer woolen. A little makeover in the existing interior with small budget can give your homes a cozy feel in winter.


The low-budget décorationविंटर इंटीरियर के मेन एलिमेंट्स हैं हैवी फैब्रिक, वाइब्रेंट कलर्स, रग्स वगैरह. अपनी पैक की हुई रग्स, कार्पेट्स, मैट्स वगैरह निकालें और उन्हें सूटेबल जगह डाल दें.•फ्लोर रग्स में अच्छे पैटन्र्स बने हों तो उन्हें वॉल्स पर भी लगा सकते हैं. •सोफा पर कुशंस का नंबर बढ़ा सकते हैं.•रूम में एक कॉर्नर को फोकस प्वॉइंट बनाएं. यहां कई तरह के पॉट या डेकोरेटिव आइटम्स रखे जा सकते हैं.  •गर्मियों के शियर कर्टेन्स को रिप्लेस करें. हैवी कर्टेन्स ना हों तो शियर कर्टेन्स के पीछे कॉटन कर्टेन्स ही लगा दें.         The colour palette


विंटर्स में कलर्स का बहुत खास महत्व होता है. डेकोरेटर आलोक जैन कहते हैं कि गर्मियों में जहां हम लाइट कलर्स यूज करते है वहीं इससे अपोजिट सर्दियों में डार्क शेड्स यूज करना चाहिए. अगर घर की दीवारों का कलर नहीं बदल सकते है तो उसकी जगह कर्टेन्स, कारपेट, मैट्स वगैरह डार्क शेड्स के यूज किए जा सकते है. ये शेड्स, ब्लू, ब्राउन, मैजेंडा, रेड, वगैरह हो सकते है.•अगर दीवारों पर व्हाइट, क्रीम, बेज जैसे कलर्स हैं तो डेकोर आइटम्स में ब्राइट कलर का टच दें. •कुशंस डल कलर्स के हैं तो उनके बीच दो-तीन ब्राइट कुशंस रख दें.What and where to shop?

विटंर्स के लिए घर के लिए डेकोर आयटम्स खरीदने है तो इसके लिए भटकने की जरूरत नहीं है. आप नीचे दिए गए ऑप्शन अपना सकते है-•Carpet & Rugs                             डार्क कलर के कारपेट और रग्स अपने घर के लिए सिलेक्ट करना है तो कहीं भटकने की जगह सीधे अस्सी फिट रोड चले आइए यहां आपको बेहतरीन कलेक्सन मिल जाएगा.•Matsइसके लिए अगर आप मार्केट नहीं जाना चाहते तो बिग बाजार जा सकते है. यहां हर कलर्स और क्वॉलिटी के कारपेट और रग्स आपको मिल जाएंगें.

Low budget decoration can makeover the existing interior for winters. If you don't want to change the colour of the walls opt for dark colour curtain, carpet, mats & rugs for the room to make room cozy.

Posted By: Surabhi Yadav