बेंगलुरू बेस्ड IT कंपनी Digital Waves ने इंडिया में Rs.11 990 का लो कॉस्ट टैबले़ट TabPlus Rio लांच किया है. ये टैबलट Android 2.3 Gingerbread के platform पर काम करेगा.


सस्ते टैबलेट्स की रेस दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, इसी बढ़ी हुई डिमांड को सैटिस्फाय करने के लिए लोकल मैन्युफैक्चर्स अफोर्डेबल रेट्स पर नए नए टैबलेट्स ला रहे हैं. इसी रेस में एक और टैबलेट शामिल हो चुका है.  ये टैबलेट बेंगलुरू बेस्ड IT कंपनी Digital Waves का लो कॉस्ट टैबले़ट TabPlus Rio है. Specifications of  Tabplus Rio• 1GHz Cortex A9 processor• 7-inch 800 x 480 capacitive touch screen• 512 MB internal memory, expandable up to 32GB via microSD card• Connectivity Wi-Fi, 3G USB dongle (select models)• Android 2.3 operating system• Audio files MP2, MP3, WAV, AAC, WMA• Video files MPEG 1/2/4, H.264, H.263, VC1 (WMV9), RMVB, RM, 3GP, AVI, MKV, MOV• 4-dimensional G-sensor• USB and HDMI ports• Weight 350 grams• Dimensions 203mm x 120mm x 13mm
इस टैबलेट में वेब ब्राउज़िंग के लिए फ्लैश का स्पोर्ट होगा, USB dongle की मदद से आप 3G नेटवर्क ऐक्सेस कर पाएंगें (जो कि कुछ सिलेक्टेड मॉडल्स पर दिया जाएगा और आप उसे अलग से भी खरीद सकते हैं), वायरलेस कनेकटिविटी, स्काइप पर वीडियो चैट, हाई डेफिनिशन वीडियो प्लेबैक. इसके अलावा बिल्ट इन माइक और स्पीकर्स के साथ साथ 3.5mm का जैक, USB और HDMI पोर्ट्स भी दिए गए हैं.TabPlus Rio में गेमिंग के लिए 4-side G-Sensor भी दिए गए हैं. 350 ग्राम का ये टैबलेट में 300,000 से भी ज़्यादा ऐप्लिकेशन्स ऐक्सेसिबल हैं. ये टैबलेट आपको 1 साल की वॉरेंटी के साथ मिलेगा.

Posted By: Surabhi Yadav