Ranchi : वेडनसडे को भी सर्दी का सितम रांची में छाया रहा. वेडनसडे को आसमान से बादल छंटने का असर यह हुआ कि कांके का मिनिमम टेम्प्रेचर 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सिटी का मिनिमम टेम्प्रेचर 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो साल का दूसरा मिनिमम टेम्प्रेचर टेंप्रेचर है. इस साल का रिकॉर्ड लोएस्ट टेम्प्रेचर 5.4 डिग्री सेल्सियस है. वेडनसडे को सिटी का दिन का टेम्प्रेचर 23.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मीटियरोलॉजिस्ट ए वदूद ने बताया कि वेडनसडे को कांके में रिकॉर्ड किया गया मिनिमम टेम्प्रेच 1.1 डिग्री सेल्सियस अब तक इस साल का लोएस्ट टेम्प्रेचर है. उन्होंने बताया कि टेम्प्रेचर में आई कमी की बड़ी वजह रेडिएशन का एटमॉस्फियर में लौटना है. ट्यूजडे तक आसमान में बादल छाए हुए थे जिससे सूरज की आउटगोइंग रेडिएशन एटमॉस्फियर में लौट नहीं सका था. वेडनसडे को जैसे ही बादल छंटने शुरू हुए यह रेडिएशन एटमॉस्फियर में लौटने लगा जिससे टेम्प्रेचर में गिरावट आई है.


चार दिनों तक छाए रहेंगे बादलभारत मौसम विज्ञान विभाग, रांची सेंटर के फोरकास्ट के मुताबिक, अगले चार दिनों तक रांची के आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.  इस दौरान दिन का टेम्प्रेचर 20-23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, वहीं रात का टेम्प्रेचर 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। थर्सडे को सुबह कम डेंसिटी वाले बादल छाए रहेंगे। इससे सुबह में कोहरा बनने की संभावना है।

बहुत ठंड थी रात मेंअपर बाजार निवासी विमल जैन ने बताया कि रांची में ट्यूजडे की रात बहुत ठंड महसूस हो रही थी। रात में ठंड इतनी थी कि रजाई के अंदर भी कनकनी महसूस हो रही थी। सुबह भी मॉर्निंग वॉक के दौरान ठंढ का अहसास हुआ। ठंड की वजह से मोरहाबादी मैदान में भी टहलने के लिए आनेवाले लोग कम दिखे।

Posted By: Inextlive