Gorakhpur : ठंड शुरू होते ही सिटी की गैस एजेंसीज ने मनमानी शुरू कर दी है. कंज्यूमर्स की माने तो गैस एजेंसी प्रोपराइट्र्स एलपीजी की होम डिलीवरी के बजाय गैस गोदाम से डिलीवरी करा रहे हैं लेकिन गोदाम से डिलीवरी पर चार्ज होम डिलीवरी का वसूल रहे हैं.


लगाने पड़ रहे हैं चक्कर डिस्ट्रिक्ट में कुल 23 गैस एजेंसीज हैं। इनमें 14 आईओसी, 5 एचपीसी और 4 बीपीसी की गैस एजेंसीज हैं। ठंड आते ही एलपीजी कंज्यूमर्स को गैस एजेंसी वालों की मनमानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि गैस एजेंसी के प्रोपराइट्र्स होम ने होम डिलीवरी बंद कर दी है। इस स्थिति में कंज्यूमर्स गैस एजेंसीज के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। 413 के बजाय 428 वसूल रहे हैं
आम बाजार की आशा देवी बताती हैं उनके हॉकर ने होम डिलीवरी बंद कर दी है। मार्निंग में गैस गोदाम पर लाइन में लगना पड़ता है, तब सिलेंडर मिलता है। यही हाल सिंघडिय़ां स्थित गैस गोदाम का है। लाइन में लगे कंज्यूमर्स की शिकायत है कि गैस एजेंसीज ने होम डिलीवरी एकाएक बंद कर दी है। गोदाम से गैस की डिलीवरी तो की जाती है, लेकिन 413 रुपए चार्ज के बजाय 428 रुपए होम डिलीवरी का चार्ज वसूला जाता है। अगर आईओसी के प्रोपराइट्र्स होम डिलीवरी नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चेतन पटवारी, आईओसी मैनेजर

Posted By: Inextlive