- सितम्बर 2017 में मिल रहा था 649 रुपये का

- सितम्बर में 2018 में हुआ 873 का

आगरा। पिछले पांच महीने से लगातार रसोई गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा हो रहा है। लगातार बढ़ रहे रसोई गैस सिलेंडर के दामों ने आम आदमी के रसोई का बजट बिगाड कर रख दिया है। मई 2018 में जहां गैस सिलेंडर के लिए लोगों को तकरीबन 702 रुपये चुकाने पड़ रहे थे, मौजूदा समय में 891 रुपये देने पड़ रहे हैं। हालांकि इसमें सब्सिडी भी मिलती हैं, लेकिन पहले पूरी कीमत चुकानी पड़ती है। उसके बाद ये तय नहीं कि कब एकांउट में सब्सिडी पहुंचेगी। उसका कोई समय निर्धारित नहीं है। इसके चलते आम आदमी का बजट बिगड़ गया है।

6 महीने से लगातार बढ़ रहे दाम

रसोई गैस सिलेंडर के दाम लगातार 6 महीने से बढ़ रहे हैं। इसके चलते आम आदमी को अपने अन्य जरुरी खर्चो में कटौती करनी पड़ रही है। रसोई के खर्चो में कटौती कर ऐसे-तैसे काम चलाया जा रहा है। एक तरफ डीजल-पेट्रोल के दामों में सरकार द्वारा नाकाफी कटौती की गई है। उससे आम और मध्यम वर्ग के लोगों को कोई खास राहत नहीं मिल पायी है। मंहगाई हाथी के समान बढ़ रही है, जबकि कटौती चीटीं के समान हुई है। इससे कोई खास राहत नहीं मिली है। राजामंडी निवासी सीबी तिवारी कहते हैं, कि पहले ही इतनी मंहगाई बढ़ चुकी है। एक तरफ रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ती जा रही है, पेट्रोल की कीमतों में मात्र पांच रुपये की कटौती की गई, जो बहुत नाकाफी है। एक तरफ कीमतें बढ़ रहें हैं, दूसरी ओर पेट्रोल की कीमत कम करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है।

373 रुपये की मिलती है सब्सिडी

कोई भी एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ता वर्ष भर में 12 गैस सिलेंडर ही ले सकता है। इसमें उपभोक्ता को 373 रुपये की गैस सब्सिडी मिलती है, लेकिन इसका कोई समय निर्धारित नहीं है। कब तक सब्सिडी खाते में आए, लेकिन उपभोक्ता को पूरा भुगतान करना पड़ा है। बता दें कि सब्सिडी का रेशियो कम- ज्यादा होता रहता है।

Posted By: Inextlive