देश की आर्थिक हालत पर चिंता जताते हुए वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि साल के अंत तक एलपीजी सब्सिडी उपभोक्‍ताओं के बैंक खाते में पहुंच जाएगी.


रुकेगी एलपीजी की कालाबाजारीवित्त मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं के बैंक एकाउंट में सीधे सब्सिडी पहुंचने के कारण एलपीजी की कालाबाजारी पर रोक लग जाएगी. यह डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी योजना के तहत किया जाएगा. यह योजना साल के अंत तक शुरू हो जाएगी. इस योजना के तहत पहला सिलेंडर बुक कराते ही सब्सिडी की राशि उपभोक्ता के आधार संख्या से जुड़े बैंक खाते में पहुंच जाएगी.जल्द बनेगी टैरिफ अथॉरिटीवित्त मंत्री ने कहा कि टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी का अगला चरण जल्द ही शुरू किया जाएगा. साथ ही एक टैरिफ अथॉरिटी की भी स्थापना की जाएगी. इसके अलावा चिदंबरम ने डायरेक्ट टैक्स कोड के संशोधित बिल को मानसून सत्र में पेश किए जाने की भी बात कही. उन्होंने फूड सिक्योरिटी बिल की भी वकालत की.

Posted By: Satyendra Kumar Singh