- कई कोर्सेस में टॉप टेन में ग‌र्ल्स

- चार जुलाई से नौ जुलाई तक होगी पीजी काउंसिलिंग

- सभी हेड अपने निगरानी में कराएंगे काउंसिलिंग

LUCKNOW : एलयू की ओर से गुरुवार को जारी किए गए पीजी एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट में ग‌र्ल्स का दबदबा रहा। पीजी के 55 कोर्सेस के जारी रिजल्ट में अधिकतर कोर्सेस में ग‌र्ल्स ने बाजी मारी। ग‌र्ल्स ने न केवल कई सब्जेक्ट में फ‌र्स्ट रैंक हासिल की बल्कि टॉप टेन में भी छात्रों के मुकाबले अधिक स्थान हासिल किए। छात्र केवल डेढ़ दर्जन कोर्सेस में ही टॉप पोजिशन हासिल कर सके। एंट्रेंस एग्जाम में पीजी की चार हजार सीटों के लिए 11 हजार 923 स्टूडेंट्स ने एंट्रेंस एग्जाम क्लियर किया है। वहीं दस कोर्सेस में एंट्रेंस एग्जाम नहीं आयोजित किया गया था। उनमें मेरिट के आधार पर 260 स्टूडेंट्स की रैंक जारी कर दी गई है।

कई कोर्सेस में टॉप टेन में एक छात्र

एमकॉम कॉमर्स, एमए एंथ्रोपोलॉजी, एमएससी बॉटनी व प्लांट साइंस जैसे कोर्सेस में एक भी छात्र को टॉप टेन में जगह नहीं मिली। वहीं एमए इंग्लिश, एमएससी फिजिक्स, जुलॉजी, बायो केमिस्ट्री और न्यूट्रिशन साइंस जैसे सब्जेब्ट में टॉप टेन में केवल एक छात्र को स्थान मिला। वहीं एमए सोशियोलॉजी, एमए एजुकेशन और एमएससी एनवायरमेंटल साइंस में केवल दो छात्र ही टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रहे जबकि लॉ थ्री इयर कोर्स में केवल एक छात्रा को टॉप टेन में जगह मिली है।

एमएड का रिजल्ट नहीं हुआ जारी

प्रो। मिश्रा ने बताया कि एमएड का रिजल्ट नहीं जारी किया गया है। क्योंकि यूनिवर्सिटी प्रशासन अभी तक बीएड का रिजल्ट नहीं जारी कर पाया है। ऐसे में इन कोर्स में एडमिशन अभी नहीं लिए जाएंगे। यूनिवर्सिटी की ओर से बीएड का रिजल्ट जारी होने के बाद ही एमएड एडमिशन के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा।

विवादित स्टूडेंट्स का रोका रिजल्ट

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एलयू में किसी न किसी मामले में विवादित चल रहे स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले को रोकने और उन्हें काला झंडा दिखाने वाले छात्रों में शामिल पूजा शुक्ला ने एमए इन सोशल वर्क में एडमिशन के लिए एंट्रेंस दिया था। यूनिवर्सिटी की ओर उसका रिजल्ट रोक लिया गया है।

चार से नौ के बीच होगी पीजी कॉउंसिलिंग

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पीजी कोर्सेस के एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के साथ काउंसिलिंग का प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया है। एडमिशन कोऑडिनेटर प्रो। अनिल मिश्रा ने बताया कि काउंसिलिंग संबंधित डिपार्टमेंट में एचओडी की निगरानी में सुबह नौ बजे से होगी।

छह चरणों में काउंसिलिंग

इसके लिए स्टूडेंट को सुबह नौ बजे सेंटर पर रिपोर्ट करनी होगी। काउंसिलिंग छह स्टेप में होगी। पहले स्टेप में स्टूडेंट को सेंटर पर रिपोर्ट करनी होगी, दूसरे में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, तीसरे में जीरो फीस वेरिफिकेशन, चौथे में सब्जेक्ट एलॉटमेंट, पांचवें में फीस सबमिशन और अंतिम में एलॉटमेंट लेटर दिया जाएगा।

इन विषयों की दो दिनों में होगी काउंसिलिंग

डिग्री कोर्स कैटेगरी डेट कैटेगरी डेट

एमएससी बायोकेमिस्ट्री ओपेन 4 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 5 जुलाई

एमएससी बॉटनी, प्लॉन्ट साइंस, माइक्रोबायोलॉजी ओपन 4 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 5 जुलाई

एमएससी केमिस्ट्री, फॉर्मा केमिस्ट्री ओपेन 4 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 5 जुलाई

एमकॉम कॉमर्स ओपेन 4 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 5 जुलाई

मास्टर एमसीए ओपेन 4 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 5 जुलाई

एमएससी जियोलॉजी ओपेन 4 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 5 जुलाई

एलएलबी एलएलबी ओपेन 4 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 5 जुलाई

एमएससी, एमए मैथ ओपेन 4 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 5 जुलाई

एमएससी फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स ओपेन 4 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 5 जुलाई

मास्टर पब्लिक हेल्थ ओपेन 4 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 5 जुलाई

एमएससी-एमए स्टैटिक्स, बायोस्टैटिक्स ओपेन 4 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 5 जुलाई

एमएससी जुलॉजी ओपेन 4 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 5 जुलाई

एमए इकोनॉमिक्स ओपेन 5 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 6 जुलाई

एलएलएम एलएलएम ओपेन 5 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 6 जुलाई

एमएमकाम एप्लाई इकोनॉमिक्स ओपन 6 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 7 जुलाई

एमएससी एप्लाई जियोलॉजी ओपन 6 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 7 जुलाई

एमए इंग्लिश ओपेन 6 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 7 जुलाई

एमएससी इनवायरमेंटल साइंस ओपेन 6 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 7 जुलाई

एमएससी फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी ओपेन 6 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 7 जुलाई

मास्टर पब्लिक एडमिन ओपेन 6 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 7 जुलाई

एमए सोशल वर्क ओपेन 6 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 7 जुलाई

एमए, एमएसी फॉरेंसिक साइंस ओपेन 7 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 8 जुलाई

एमए जियोग्राफी ओपेन 7 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 8 जुलाई

एमए साइकोलॉजी ओपेन 7 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 8 जुलाई

एमए हिंदी ओपेन 8 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 9 जुलाई

एमए योगिक साइंस ओपेन 8 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 9 जुलाई

एमए जर्नलिज्म एडं मास कॉम ओपेन 8 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 9 जुलाई

एमए पॉलिटिकल साइंस ओपेन 8 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 9 जुलाई

एमए सोशियोलॉजी ओपेन 21 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 22 जुलाई

एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन ओपेन 20 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 21 जुलाई

एमए एजुकेशन ओपेन 21 जुलाई ओबीसी, एससी-एसटी 22 जुलाई

बॉक्स

इन सब्जेक्ट की एक दिन में होगी काउंसिलिंग

डिग्री कोर्स कैटेगरी डेट

एमएससी मास काम इन साइंस ऑल 5 जुलाई

एमए पर्शियन ऑल 5 जुलाई

एमए-एमएससी एथ्रोपोलॉजी ऑल 5 जुलाई

एमए क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल ऑल 6 जुलाई

एमए डिफेंस स्टडीज ऑल 6 जुलाई

एमए एजुकेशन ऑल 6 जुलाई

एमए संस्कृत ऑल 6 जुलाई

एमएससी क्वालिटी मैनेजमेंट ऑल 6 जुलाई

एमए एआईएच एंड ऑर्कोलॉजी ऑल 7 जुलाई

एमए अरेबिक ऑल 7 जुलाई

बीलीव बीलीव ऑल 7 जुलाई

एमए ज्योर्ति विज्ञान ऑल 7 जुलाई

एमवीए एमवीए पेंटिंग ऑल 7 जुलाई

एमवीए एमवीए स्कल्पचर ऑल 7 जुलाई

एमवीए एमवीए एप्लाईड आ‌र्ट्स ऑल 7 जुलाई

एमए अरब कल्चर ऑल 8 जुलाई

एमए होम साइंस ऑल 8 जुलाई

मास्टर हॉस्पिटल हेल्ड केयर ऑल 8 जुलाई

एमलिव एमलिव ऑल 8 जुलाई

एमए उर्दू ऑल 8 जुलाई

एमए बिजनेस इकोनॉमिक्स ऑल 9 जुलाई

एमए लैग्यिुस्ट्रिक्स ऑल 9 जुलाई

एमए फिलॉसफी ऑल 9 जुलाई

एमए एजुकेशन एंड रूरल डेवपमेंट ऑल 9 जुलाई

मास्टर पब्लिक हेल्थ ऑल 9 जुलाई

Posted By: Inextlive