भारत और वेस्टइंडीज के बीच आयोजित हो रहे टी-20 क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर यूपी के सीएम योगी ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने राजधानी के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नया नाम एेलान किया है।।।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: राजधानी के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच आयोजित हो रहे टी-20 क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने स्टेडियम का नाम पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ से कई बार सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 'भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम' रखा है। प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने सोमवार को नामकरण संबंधी आदेश जारी कर दिया। योगी सरकार का यह फैसला अटल जी के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में देखा जा रहा है। इस फैसले ने देश-दुनिया में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद ताजा कर दी है।
पुलिस ने बेहद चौकस इंतजाम किये
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी-20 मैच की सुरक्षा को लेकर लखनऊ पुलिस ने बेहद चौकस इंतजाम किये हैं। स्टेडियम और आस-पास के इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। साथ ही पूरा स्टेडियम सीसीटीवी की जद में होगा। सुरक्षा के मद्देनजर करीब दो किमी दूर पार्किंग बनाई गई है। मैच के लिये स्टेडियम व टीमों के ठहरने वाले होटल ताज और होटल हयात में भी कड़ी सुरक्षा की गई है।

मैच की वजह से राजधानी में रूट डायवर्जन, लखनऊ आने-जाने वाले जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद

इकाना में भारत और वेस्टइंडीज मैच की तैयारियां पूरी, जानें कितने बजे से मिलेगी दर्शकों को एंट्ररी

Posted By: Shweta Mishra