6 करोड़ का अनुमानित खर्च

72 एकड़ एरिया में महोत्सव

12 व्हील चेयर दिव्यांगों के लिए

20 रुपए एक दिन का शुल्क

3 सेल्फी प्वाइंट बनाए गए

4 जोन में बंटा मेला स्थल

150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

25 ट्रैफिक पुलिस की टीमें

6 फायर स्टेशन बनाए गए

- शाम 7.30 बजे सीएम योगी करेंगे महोत्सव का उद्घाटन

- महोत्सव में गेट नंबर 2 और 4 से ही कर सकेंगे इंट्री

- पहले दिन फ्री इंट्री, दिव्यांगों के लिए 12 व्हील चेयर

LUCKNOW :

लखनऊ महोत्सव 'अटल संस्कृति अटल विरासत' के लिए स्मृति उपवन पूरी तरह तैयार हो गया है। स्मृति उपवन में 25 नवंबर की शाम सीएम योगी लखनऊ महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। शुभारम्भ के साथ ही इस दस दिवसीय महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी। इस बार महोत्सव पर करीब 5.5 से 6 करोड़ की धनराशि खर्च होने का अनुमान है। गौरतलब है कि इस बार महोत्सव करीब 72 एकड़ जमीन पर लगाया गया है।

पहली बार इंडो फॉरेन नाइट

महोत्सव में हर बार की तरह शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, पंजाबी और बॉलीवुड नाइट का आयोजन तो किया ही जाएगा। साथ ही पहली बार भारतीय संगीत को विदेशों में पहचान देने वाले विदेशी कलाकार भी इसमें शिरकत करेंगे। इंडो फॉरेन नाइट में इन कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी।

अटलजी के पुराने भाषण

लखनऊ महोत्सव इस बार पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी को समर्पित है। महोत्सव स्थल पर अटल दीर्धा बनाई गई है। जिसमें अटलजी से संबंधित पिक्चर गैलरी, लाइब्रेरी, आडियो, वीडियो, शो क्वीज के साथ ही सदन में दिए गए उनके भाषणों को एलईडी पर प्रसारित किया जाएगा। अटल ग्राम में वैज्ञानिक किसानों को फसलों की जानकारी देंगे। महोत्सव के दौरान लोग अटलजी से जुड़ी किताबों, दुर्लभ तस्वीरों को भी देख सकेंगे।

गोमती रिवर फ्रंट से नौका दौड़ा

महोत्सव में गोमती रिवर फ्रंट से नौका दौड़ होगी। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि नौका रैली के लिए रिवर फ्रंट को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा राइफल शूटिंग और विंटेज कार रैली की तैयारियां भी पूरी की जा चुकी हैं।

ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा

इस बार महोत्सव को कैशलेस बनाने की तैयारी की गई है। डीएम ने बताया कि स्टॉल लगाने वालों से अपील की गई है कि वे अपने यहां एटीएम स्वैप मशीन या ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था करें, ताकि लोग कम से कम कैश लेकर यहां आएं।

पहले दिन इंट्री फ्री

महोत्सव में पहले दिन आपसे किसी तरह की इंट्री फीस नहीं ली जाएगी। वहीं बाकी दिनों भी पांच साल से कम उम्र के बच्चों और दिव्यांगों से शुल्क नहीं लिया जाएगा। दिव्यांगों के लिए गेट नंबर-2 पर करीब 12 व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है।

महोत्सव में टिकट के रेट

20 रुपए एक दिन का टिकट

100 रुपए पूरे महोत्सव का टिकट

गेट नंबर-2 से इंट्री

महोत्सव स्थल पर केवल गेट नं-2 से ही इंट्री मिलेगी। मेन गेट को इस बार बंद कर दिया गया है। गेट नंबर-2 और 4 से ही लोग महोत्सव स्थल तक जा सकेंगे। मेहमानों और आम जनता की इंट्री शाम 4 बजे से शुरू होगी।

सेल्फी के लिए 3 प्वॉइंट

महोत्सव स्थल पर अटलजी और देशभक्ति से जुड़े तीन सेल्फी प्वॉइंट बनाए गए हैं। इसमें पहला कारगिल युद्ध और दूसरा पोखरण परमाणु परीक्षण और तीसरा स्वर्ण चतुर्भुज हाईवे प्रोजेक्ट की यादें ताजा कराएगा।

ये रहेंगे आकर्षण का केंद्र

1- पतंग कंप्टीशन

2- नौका रैली

3- विंटेज कार रैली

4- रायफल शूटिंग

5- युवा महोत्सव

6- नाट्य समारोह

7- शिल्प मेला

8- कुश्ती कंप्टीशन

चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था

सुरक्षा की दृष्टि से महोत्सव परिसर को चार जोन में बांटा गया है। जोन 1 में मंच और पंडाल, जोन 2 में दक्षिणी जोन, जोन 3 में उत्तरी जोन और जोन 4 में आउटर कॉर्डेन को रखा गया है।

- असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई के लिए गुंडा दमन दल तैनात।

- छेड़छाड़ को रोकने के लिए एंटी रोमियो दल परिसर में गश्त करेगा।

- दुकान लगाने वाले सभी व्यक्तियों से फॉर्म भरवाया जाएगा, जिसमें उनकी पूरी जानकारी दर्ज रहेगी।

- 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे से रहेगी चप्पे-चप्पे पर नजर, कंट्रोल रूम से लाइव मॉनीटरिंग की जाएगी।

- गलत जगह गाड़ी खड़ी करने वाले और अवैध वेंडर्स पर तुरंत प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

- पूरे महोत्सव के आउटर कॉर्डेन में ट्रैफिक व्यवस्था और इनर एरिया में सुचारु मूवमेंट के लिए की गई बैरीकेडिंग।

- लखनऊ पुलिस का डॉग स्क्वॉयड दल, बम निरोधक दस्ता, एंटी सेबोटाज टीम मेला स्थल को चेक करती रहेगी।

- अपराध संबंधी सूचना या पुलिस से जुड़ी शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 7311190101 जारी किया गया। जिसका संचालन आईपीएस अभिषेक वर्मा करेंगे। शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

- महोत्सव स्थल पर ही एक थाने की स्थापना।

- एसएसपी द्वारा नामित अधिकारी पुलिसबल की ड्यूटी को समय-समय पर चेक करेंगे।

- महोत्सव में कोई शराब पीकर न आए इसलिए बे्रथ एनालाइजर से संदिग्ध लोगों की गेट पर चेकिंग।

- शराब पीकर आने वाले और हंगामा करने वालों पर 7 सीएलए एक्ट के तहत होगी कार्रवाई।

- ट्रैफिक पुलिस की 25 टीमें बॉडी वार्न कैमरों के साथ परिसर में रहेंगी मौजूद।

- सुरक्षा कारणों से पुलिस लाइव वीडियो रिकॉर्डिग भी करती रहेगी।

- परिसर में 6 फायर स्टेशन भी बनाए गए। जहां 24 घंटे फायर टेंडर और कर्मी आवश्यक उपकरणों के साथ मौजूद रहेंगे।

- परिसर के आउटर एरिया में एयरो मोबाइल एक्स्ट्रा कम्युनिकेशन हैंडसेट के साथ त्वरित कार्यवाही के लिए गश्त होती रहेगी।

कहां कितने स्टॉल लगे

पवेलियन स्टॉल - 52

स्पांसर पवेलियन स्टॉल - 12

कामर्शियल स्टॉल - 150

फूड जोन - 45

शिल्पी स्टॉल - 300

कारपोरेट स्टॉल - 12

टेराकोटा स्टॉल - 36

फर्नीचर स्टॉल - 24

लखनऊ महोत्सव का कार्यक्रम

डेट नाइट आकर्षण

25 नवंबर - क्लासिकल नाइट - फिल्म एक्टर नितीश भारद्वाज चक्रव्यूह नृत्य नाटिका

26 नवंबर - इंडो फॉरेन रॉक नाइट - सोलिटेयर बैंड में यूक्रेन, रूस, जर्मनी के कलाकार भारतीय संगीत और अंतरराष्ट्रीय संगीत की प्रस्तुति देंगे

27 नवंबर - भजन संध्या - मैथिली ठाकुर व किशोर चतुर्वेदी की प्रस्तुति

28 नवंबर - कवि सम्मेलन - हरिओम पवार, अनामिका अम्बर, डॉ। सुरेश अवस्थी, कविता तिवारी, गजेंद्र सोलंकी करेंगे शिरकत

29 नवंबर - सूफी नाइट - बॉलीवुड के प्रसिद्ध सूफी गायक जावेद अली की प्रस्तुति

30 नवंबर - मुशायरा- उर्दू अकादमी के सहयोग से मुशायरे में शायर वसीम बरेलवी, मंजर भोपाली, शबीना अदीब, जौहर कानपुरी और अन्ना देहलवी की प्रस्तुति

1 दिसंबर - भोजपुरी नाइट - भोजपुरी गायक पवन सिंह की भोजपुरी संध्या

2 दिसंबर - अवधी नाइट - पद्मश्री मालिनी अवस्थी की विशिष्ट नृत्य नाटिका का मंचन

3 दिसंबर - बॉलीवुड नाइट - गायक बृजेश शांडिल्य और गायिका शर्ले सेटिया की प्रस्तुति

4 दिसंबर - पंजाबी नाइट - पंजाबी गायक गुरु रंधावा की प्रस्तुति

5 दिसंबर - समापन दिवस, क्लासिकल नाइट- उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की दत्तक पुत्री पद्मश्री सोमा घोष की शास्त्रीय संगीत के अंतर्गत गायन विधा की प्रस्तुति

------------------

पार्किंग के रेट

कुल पार्किग की व्यवस्था-5

दो पहिया वाहनों के लिए शुल्क-10 रु। प्रति चार घंटा

चार पहिया वाहनों के लिए शुल्क-20 रु। प्रति घंटा

चार पहिया से अधिक (कामर्शियल वाहन) के लिए शुल्क-200 रु। प्रति चार घंटा

मेयर ने परखीं व्यवस्थाएं

मेयर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ महोत्सव में तैयार हो रहे अटल गांव की तैयारियों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने अटल दीर्घा का भी निरीक्षण किया। नगर आयुक्त डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने साफ सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने बताया कि महोत्सव परिसर व बाहर साफ सफाई के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पेयजल के साथ:साथ स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था भी खासी बेहतर रहेगी।

Posted By: Inextlive