फिल्म बिट्टू बॉस के प्रमोशन के सिटी आए म्यूजिक डायरेक्टर राघव सच्चरआईपीएल का फिल्म की लांचिंग पर नहीं पड़ेगा कोई इफेक्ट


Lucknow: लखनऊ से मेरा कोई कनेक्शन नहीं है फिर भी यह शहर मुझे बहुत पसंद है और मेरा फस्र्ट लव यहीं है। यह कहना है म्यूजिक कम्पोजर, बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर राघव सच्चर का। राघव मंगलवार को जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म बिट्टू बॉस के प्रमोशन के लिए शहर में मौजूद थे। उनके साथ फिल्म के हीरो पुलकित सम्राट, अमिता पाठक भी मौजूद थे। यंग कलाकारों की इस टीम ने फिल्म को लेकर यही कहा कि बिट्टू बॉस से जितना एक्साइटमेंट है उतना ही इसके पसंद किये जाने का कांफीडेंस भी।
बहुत अच्छा लगा मिलकर
प्रमोशनल टुअर पर आई इस टीम ने प्रमोशन के साथ शहर में दिल खोल कर मस्ती भी की। लखनवी गिलावटी कवाब भी खाए और कुछ पुराने दोस्तों से मुलाकात भी की। राघव ने बताया कि जब वो 14-15 साल के थे तब उन्हें एक लड़की से प्यार हुआ था और वो पहला प्यार उनका लखनऊ में है और वो आज भी उसके टच में रहते हैं। आज उससे मुलाकात करके मुझे बहुत खुशी हुई। कई बार लखनऊ आया हूं और जब भी आता हूं कवाब जरुर खाता हूं। आज तो मेरे दोस्तों ने पैक करके भी दिये हैं।
ऐसा कुछ भी नहीं है
रिलीज से पहले यही कहा जा रहा है कि फिल्म को बैण्ड बाजा बारात से मिलती हुई है या फिर आईपीएल पर इसका क्या असर पड़ेगा? कलाकारों का यही कहना है कि दोनों में से कोई भी बात फिल्म पर लागू नहीं होती। न आईपीएल का असर होगा और न यह फिल्म बैण्ड बाजा बारात से मिलती हुई है। पुलकित सम्राट ने बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है जिसमें वो एक विडियोग्राफर की भूमिका में नजर आएंगे.
इस खास रोल के लिए उन्होंने दिल्ली में जाकर विडियोग्राफी की ट्रेनिंग ली जिसके कुछ शॉट फिल्म में यूज भी किये गये हैं। पुलकित कहते हैं कि सलमान खान मेरे आयडल हैं और उन्होंने ने ही मुझे एक यह टिप दी थी कि अपनी पर्सनाल्टी को कभी चेंज मत करना। वहीं अमिता पाठक जिनके पिता फिल्म डायरेक्टर हैं, बचपन से ही यह जानती थीं कि वो एक दिन कैमरा फेस करेंगे और इस फिल्म के जरिये उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिला है।

Posted By: Inextlive