महज दो फिल्‍मों के बॉलिवुड करियर के बावजूद Arjun Kapoor को बॉलिवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेज के साथ काम करने का मौका मिल रहा है इसके लिए अजुर्न को फील होता है कि यंग जेनेरेशन के एक्‍टर्स में से असल में वही सारी एक्‍ट्रेसेज के साथ सूट करते हैं.

27 साल के अर्जुन कपूर ने पिछले साल परिणीति चोपड़ा के अपोजिट ‘इशकजादे’ मूवी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अपनी आने वाली मूवीज गुंडे (तेलगु मूवी ओकाडू की रीमेक), 'फाइंडिंग फैनी फर्नांडेज' और 'टू स्टेट्स' में अर्जुन कपूर प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेज के साथ नजर आएंगे. लीडिंग  एक्ट्रेसेज के साथ काम करने के बारे में अर्जुन का कहना है, ‘मैं खुद को बाकी यंग एक्टर्स के कम्पैरिजन में काफी लकी मानता हूं क्योंकि मुझे इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज के साथ काम करने का मौका मिल रहा है जिनमें  प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी लीडिंग एक्ट्रेसेज शामिल हैं.’
जब उनसे पूछा गया कि उन्हें क्यों लगता है कि वह इतने लकी हैं और क्यों उनके अपोजिट इस जनेरेशन की लीडिंग एक्ट्रेसेज को कास्ट किया जा रहा है, तो इसपर उनका कहना था, ‘मुझे लगता है कि मैं यंगर जनेरेशन के उन कुछ एक्टर्स में से एक हूं जो इन सभी एक्ट्रेसेज के साथ अच्छे दिखते हैं. यह क्वॉलिटी बहुत रेयर होती है. मैं उस टाइप का एक्टर हूं जो आलिया जैसी यंग गर्ल और प्रियंका जैसी वुमन के साथ आसानी से फिट हो सकता है.’

अर्जुन का मन इतने से ही नहीं भरा है, वह बॉलीवुड की हर एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं जिनमें उनकी चाइल्डहुड क्रश करीना कपूर भी शामिल हैं. वह कहते हैं, ‘मैं अनुष्का (शर्मा), कैटरीना (कैफ) के साथ भी काम करना चाहता हूं. मैं करीना कपूर को कैसे भूल सकता हूं, वह तो मेरा पहला जेन्युइन क्रश थीं, मैं इन सभी के साथ काम करना चाहता हूं. पर मुझे नहीं पता कि यह अपॉच्र्युनिटी मेरे पास कब आएगी. नए एक्टर्स के साथ काम करना हमेशा ही अच्छा साबित होता है, बार बार उन्हें रिपीट करने का कोई मतलब नहीं होता. हो सकता है कि अगले साल मुझे इन लोगों के साथ काम करने का मौका मिल जाए. मैं ऐसे किसी ऑफर का वेट कर रहा हूं और ऑफर मिलते ही इसे कैश करूंगा.’

Posted By: Kushal Mishra