-ट्रेन्स में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं

GORAKHPUR: ट्रेन पैसेंजर्स की सुरक्षा अब राम भरोसे है। यात्रियों की सुरक्षा का दावा करने वाली जीआरपी फेल होती नजर आ रही है। हाल ही में हुई चोरी की घटना को लेकर जीआरपी एसपी ने चोरी पर लगाम लगाने के लिए दावे भी किए थे, लेकिन उनके दावे हवा-हवाई हो गए। जीआरपी एडीजी वीरेंद्र कुमार का सख्त आदेश है कि चोरी की घटना और जहरखुरानी की घटना पर अंकुश लगाया जाना चाहिए, लेकिन एडीजी के आदेश को अनदेखा कर रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में चोरी की 8-क्0 से घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन एक भी मामले का खुलासा नहींहुआ है।

- ख्क् अगस्त को चौरीचौरा एक्सप्रेस के एस-ख् कोच, बर्थ नंबर फ्9 पर सफर कर रहे अब्दुल (अधिवक्ता) का सामान चोरी हो गया।

-क्9 अगस्त को चौरीचौरा एक्सप्रेस में ओझा का लगेज सहित कई समान चोरी।

- क्7 अगस्त को लखनऊ से गोरखपुर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में महिला यात्री का पर्स किसी ने उड़ा लिया।

वर्जन

इधर चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। इसके लिए सभी प्रभारी को निर्देश दे दिया गया है कि वे सख्ती बरतें। जल्द ही चोरों के गैंग का खुलासा भी किया जाएगा।

आरपी चतुर्वेदी,

एसपी जीआरपी, गोरखपुर

Posted By: Inextlive