एनसीआर के रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

AGRA। ट्रेन से ट्रैवल करने वाले पैंसेजर्स के लिए गुड न्यूज है। एनसीआर के रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह लगेज ट्रॉली मिला करेंगी।

प्रपोजल मांगा

रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इस संबंध में बोर्ड से प्रपोजल देने के लिए कहा गया है। ट्रॉलियों के मेंटीनेंस के लिए सजेशन भी मांगा है। बोर्ड के डॉ। एसके अहिरवार ने इस संबंध में सीनियर डीसीएम को ऑर्डर दिए हैं। सोर्स के मुताबिक लगेज ट्रॉलियों को कुलियों को सौंपा जाएगा। पैंसेजर्स को इनका यूज करने के लिए क्0 रुपये का किराया चुकाना होगा। कुलियों को सिर पर बोझ ढोने से भी फुरसत मिल जाएगी।

कोलकाता में शुरू हुआ था प्रोजेक्ट

बता दें कि रेल मंत्री ममता बनर्जी के कार्यकाल में इनकी शुरूआत कोलकता और सियालदाह रेलवे स्टेशनों पर की गई, लेकिन पैसेंजर्स ने इस व्यवस्था को बिगाड़ दिया। इसके बाद ट्रॉलियां कुलियों को सौंप दिया गया।

Posted By: Inextlive