-कोतवाली में एक ही जगह दो लग्जरी गाडि़यों में हुई चोरी

-जॉर्जटाउन में भी कार के दरवाजे का लॉक तोड़कर चोरों ने पार किया बैग

PRAYAGRAJ: कार के अंदर रखे आपके सामान पर चोरों की बुरी नजर है. एक दिन में तीन लोगों के कार के अंदर रखे बैग गायब हो गए. बैग के अंदर हजारों रुपए नकद व कई जरूरी कागजात थे. भुक्तभोगियों की तहरीर पर कोतवाली व जार्जटाउन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. हालांकि गुरुवार देर शाम तक एक भी चोर पकड़े नहीं जा सके. एक जगह एटीएम बूथ पर लगे सीसी टीवी कैमरे में कार से चोरी करते हुए दो शातिर युवक दिखाई दे रहे हैं. बावजूद इसके पुलिस के हाथ उनके गिरेबान तक नहीं पहुंच सके.

केस-1

वाराणसी के छह लेन गली नंबर टू गणेशपुरी कोलोनी निवासी विनीत कुमार राय पुत्र सदानंद राय ने अपनी कार कोतवाली क्षेत्र के हीवेट रोड विवेकानन्द मार्ग पर खड़ी कर किसी काम से चले गए थे. लौटने पर देखा तो गाड़ी से उनका बैग गायब था. गेट का लॉक टूटा हुआ था. बैग में लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल चार्जर सहित कई जरूरी कागजात रखे थे. मामले की तहरीर उन्होंने कोतवाली में दी.

केस-2

मीरजापुर स्थित हलिया थानाक्षेत्र के पवारीकला निवासी व्यापारी संजय सिंह पुत्र लोकेंद्र प्रताप सिंह बुधवार को अपनी स्कॉर्पियो से शहर से आए थे. कोतवाली पुलिस को उन्होंने बताया कि वह स्कॉर्पियो हीवेट रोड विवेकानन्द मार्ग पर स्थित एटीएम बूथ के सामने पार्क कर खुराना ऑटो सेल्स में मशीन का पार्ट खरीदने चले गए. चालक गाड़ी में था. एक युवक पहुंचा और चालक को अपनी बात में उलझाए रखा. दूसरे बालक ने गेट का लॉक खोलकर अंदर रखा बैग पार कर दिया. बैग में राइफल का लाइसेंस बुक, कई बैंकों के एटीएम, 23 हजार रुपए नकद, चेक बुक, मुकदमों की फाइ आदि जरूरी कागजात थे. रिपोर्ट दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है. देर शाम एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए दोनों युवकों की तस्वीर दिखाई दे रही है.

केस-3

तीसरी घटना जॉर्जटाउन थाना क्षेत्र के बालसन चौराहे पर बुधवार को ही हुई. टैगोर टाउन स्थित सुखरावती अपार्टमेंट निवासी डॉ. विकास मिश्र पुत्र स्व. भोला नाथ मिश्र अपनी लग्जरी कार से बालसन चौराहा आए थे. पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि बालसन चौराहे पर खड़ी उनकी कार के दरवाजे का लॉक तोड़कर उसमें रखे 27 हजार रुपए नकद, मनी पॉकेट व बैग में रखे कुछ जरूरी कागजात चोर उठा ले गए. जार्जटाउन पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Posted By: Vijay Pandey