मीटू अभियान के तहत आरोपों से चौतरफा घिरे विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने अपने पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया।


नई दिल्ली (पीटीआई)। विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन पर आरोप है कि कई पत्रों में संपादक रहते उन्होंने अपनी महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न किया था। एक संक्षिप्त बयान में उन्होंने कहा कि अपनी पूरी क्षमता से वे कोर्ट में न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। उनका कहना था कि उन पर लगाए आरोप झूठे हैं।पीएम मोदी का जताया शुक्रियाअकबर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की वजह से उन्हें देश की सेवा करने का अवसर मिला। इसके लिए उन्होंने दोनों का शुक्रिया अदा किया। पिछले 15 दिनों के में करीब 20 महिलाओं ने सामने आकर उनके हाथों अपने यौन उत्पीड़न के अनुभव को साझा किया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh