Allahabad: खुल्दाबाद के दयानंद पार्क में काली पूजा के समापन के बाद वेडनसडे को भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ मां को विदाई दी. पूजा पंडाल से मां की मूर्ति के साथ नाचते गाते भक्तों की भीड़ सरस्वती घाट पहुंची. जहां बड़ी संख्या में भक्त मां की एक झलक पाने के लिए पहले से मौजूद थे. घाट पर पहुंचने के बाद भक्तों ने मां काली की भव्य आरती की और देश व समाज में सौहार्द बनाए रखने के लिए आशीर्वाद मांगा. इसके बाद ढोल तासे की धुन पर नाचते गाते भक्त मां की मूर्ति लेकर घाट के किनारे पहुंचे और पूरी श्रद्धा के साथ मूर्ति का विसर्जन किया. इस दौरान पूरे रास्ते व घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.


एक नवम्बर से चल रहा था महोत्सवखुल्दाबाद में दीपावली के मौके पर हर साल श्रीश्री काली पूजा कमेटी दयानंद पार्क खुल्दाबाद की ओर से मां काली महोत्सव का आयोजन होता है। इस बार भी एक नवम्बर से मां की पूजा का उत्सव शुरू हुआ। दीपावली के दिन विशेष पूजा के बाद चार नवम्बर को मां के महाभोग का आयोजन हुआ। इसके बाद पांच नवंबर को भक्तों द्वारा देवी जागरण आयोजित हुआ। छठवें दिन दोपहर में आरती के बाद मां की मूर्ति का विसर्जित करने की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम को सरस्वती घाट पर मूर्ति विसर्जित हुई. 

Posted By: Inextlive