मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में तीन दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत

27वें ऑल इंडिया फेडरेशन कप में देश के विभिन्न प्रदेशों की टीमें कर रही हैं पार्टिसिपेट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में बुधवार से 27वें आल इंडिया फेडरेशन कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इनकम टैक्स कमिश्नर सुबचन ने परम्परागत तरीके से प्रतियोगिता की शुरुआत की. 27 मार्च से 29 मार्च तक चलने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आयी महिला व पुरुष क्रिकेट टीमें अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगी. जिला अयोजन समिति टेनिस बाल क्रिकेट के लक्ष्मीकांत ने बताया कि 29 मार्च को दो बजे से प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन होगा.

महिला यूपी टीम विजेता

उद्घाटन मैच यूपी महिला और कर्नाटक महिला क्रिकेट टीम के बीच हुआ. इसमें यूपी महिला टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम को हराया. दूसरा मैच पुरुष कैटेगरी में खेला गया. पूर्वाचल क्रिकेट टीम और राजस्थान क्रिकेट टीम के बीच कड़े मुकाबले में पूर्वाचल की टीम विजेता बनी. तीसरा मैच महिला कैटेगरी में छत्तीसगढ़ और राजस्थान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. इसमें छत्तीसगढ़ की टीम विजेता बनी. गुरुवार को सुबह दस बजे से मैच खेले जाएंगे.

Posted By: Vijay Pandey