-शास्त्रीनगर पटेल नगर की घटना, रूम की सफाई को लेकर हुआ विवाद

-बाल खींचकर कमरे में ले गए, लूटपाट करने और बदसलूकी का था इरादा

PATNA: शास्त्रीनगर थाना के शिवपुरी रोड नम्बर जीरो में एक नौकर ने अपनी मालकिन की गला दबाकर मारने की कोशिश की है। आवाज सुनकर पड़ोसी जब पहुंचे, तो उसकी जान बच सकी। दीप्ति कुमारी के घर कन्हैया धांगड़ नौकरी है। गुरुवार को दीप्ति घर में अकेली थी इसी दौरान उन्होंने कन्हैया को एक रुम की सफाई करने से मना किया। उस कमरे में कुछ कीमती सामान थे। इसके बाद वह उग्र हो गया और दीप्ति के बाल पकड़कर एक कमरे में ले गया। दीप्ति कमरे से बाथरूम में भागी, लेकिन उसने दरवाजा धक्का दे दिया और दीप्ति को थप्पड़ भी जड़ दिया। इसके बाद वह बाथरूम में लगे पानी के पाइप से उसके चेहरे पर पानी फेंकने लगा। उसका इरादा भांपकर दीप्ति जोर जोर से शोर मचाने लगी। शोर सुनकर उनके किरायेदार राजीव और प्रकाश वहां दौड़कर पहुंचे और आवाज लगाई। इस दौरान कन्हैया डर गया और उसकी पकड़ ढीली पड़ गई। इसके बाद दीप्ति वहां निकली और दरवाजा खोला। इसके बाद लोगों ने कन्हैया को पकड़ लिया और शास्त्रीनगर पुलिस को खबर दी। पुलिस पहुंची और कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया।

कई साल से था घर में

दीप्ति पावर ग्रिड के सीनियर मैनेजर रमेश कुमार की पत्‍‌नी हैं। रमेश फिलहाल काम से पूर्णिया गए हुए थे। उनका बेटा सिद्धार्थ और बेटी निधि पटना से बाहर जॉब के सिलसिले में गए हुए थे। घर में वह अकेली थी यह कन्हैया को ठीक से पता था। पुलिस को दिये बयान में दीप्ति ने बताया कि वह उनकी हत्या और लूटपाट के इरादे से आया था। पहले कभी उसका यह रुप उन लोगों ने नहीं देखा था। वह कई सालों से घर के मेम्बर की तरह विश्वासी बना हुआ था। कन्हैया चीना कोठी बुद्धा कॉलोनी थाना एरिया का रहने वाला है।

Posted By: Inextlive