माधव ज्ञान केन्द्र इंटर कालेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह में मेधावियों को मिला सम्मान

ALLAHABAD: माधव ज्ञान केन्द्र इंटर कालेज में मंगलवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम की शुरुआत चीफ गेस्ट विधायक मेजा नीलम करवरिया द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पा अर्पित कर दीप प्रज्जवलन से किया गया। समारोह में स्कूल के कुल 280 स्टूडेंट्स को शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों की विभिन्न विधाओं में स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्टूडेंट्स का रहा शानदार प्रदर्शन

स्कूल के वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह के दौरान अलग-अलग वर्ग में स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इसमें नर्सरी वर्ग में कक्षा प्रथम के छात्र अभिषेक यादव, प्राथमिक वर्ग में कक्षा पंचम के शिवम् सिंह, जूनियर वर्ग में कक्षा 8वीं की श्रेया सिंह, हाईस्कूल वर्ग में नौवीं के सत्यम त्रिपाठी, इंटरमीडिएट वर्ग में 11वीं के अमन कुमार तिवारी ने सर्वोच्च अंक हासिल किए। इसके साथ ही अनिकेत पांडेय व स्मृति पाण्डेय को स्कूल के आदर्श छात्र का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही अनुशासन, शत प्रतिशत उपस्थिति, हिन्दी व अंग्रेजी सुलेख, निबंध प्रतियोगिता, गणवेश प्रतियोगिता, बस्ता प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, क्षेत्रीय स्तर पर एथलेटिक्स, योगासन, मुक्केबाजी, विद्या भारती की सांस्कृतिक, विज्ञान, वैदिक गणित के प्रश्नमंच, प्रदर्शन, पत्रवाचन तथा ऋचा फाउंडेशन द्वारा आयोजित मेधावी परीक्षा में श्रेया पाण्डेय, अमन कुमार सिंह समेत कुल 280 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट नीलम करवरिया ने सभी सफल स्टूडेंट्स को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते अपनी शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों की गुणवत्ता पर चर्चा की। इस मौके पर बच्चों ने शिव तांडव नृत्य आदि सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति करके दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू, प्रदेश निरीक्षक काशी प्रांत बांके बिहारी पाण्डेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive