- श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस डिपार्टमेंट ने उठाए कदम

- श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस डिपार्टमेंट ने उठाए कदम

- Thursday Thursday से हैवी वाहनों के रूट को किया से हैवी वाहनों के रूट को किया divert

ALLAHABAD: divert

ALLAHABAD: माघी पूर्णिमा को देखते हुए सिटी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना को लेकर पुलिस डिपार्टमेंट ने हैवी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। ये व्यवस्था थर्सडे मार्निग से शुरू होकर 15 फरवरी रात दस बजे तक लागू रहेगी। इसके अन्तर्गत रीवां बांदा रोड की ओर से सिटी की तरफ जाने वाले हैवी वाहनों का गौहनिया, घूरपुर से डायवर्जन किया जाएगा। वाराणसी व प्रतापगढ़ की ओर जाने वाले ऐसे वाहनों को कर्मा, मेजा रोड से मिर्जापुर होकर भेजा जाएगा। मिर्जापुर रोड से सिटी होते हुए कानपुर, लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन औराई, हण्डिया बाईपास होकर जाएंगे। रामपुर चौराहे से ही हैवी वाहन सिटी की तरफ नहीं आ सकेंगे। वाराणसी से कानपुर जाने वाले वाहन भी हण्डिया-कोखराज बाईपास होकर जाएंगे। लखनऊ रोड से सिटी होते हुए रीवां की ओर जाने वाले हैवी वाहनों को भी नवाबगंज बाईपास से डाइवर्ट किया जाएगा। जो हण्डिया बाईपास से औराई, मिर्जापुर होकर जाएंगे।

स्नान के दिन यहां रहेगी Posted By: Inextlive