Colour has a profound effect on how we feel mentally and physically. These are important to keep in mind in order to create the mood you are seeking.

वैसे तो हर कलर का अपना खास इफेक्ट होता है लेकिन रंगों से लोग पर्सनली और इमोशनली भी जुड़े होते हैं, इसलिए व्हाइटवॉश से लेकर फर्निशिंग तक के कलर्स चूज करते समय इन सभी बातों का ध्यान रखना होता है. आम तौर पर रूम्स में कलर्स का सेलेक्शन उसके यूज के अकॉर्डिंग किया जाता है.
इसके अलावा रूम का साइज, उसकी लोकेशन और नैचुरल लाइट की अवेलेबिलिटी वगैरह अगर ध्यान में रखी जाए तो कलर्स से प्ले करके डिजायर्ड रिजल्ट्स पाए जा सकते हैं. जहां डार्क कलर्स इंटीरियर में सब्सटेंस देते हैं वहीं लाइट कलर्स रूम को स्पेशियस और सूदिंग बनाते हैं.
एनर्जी इंटीरियर में उन कलर्स का कॉम्बो किया जाता है जो हमारी लाइफ पर किसी न किसी फॉर्म में पॉजिटिव इफेक्ट छोड़ते हैं. कलर्स के इफेक्ट्स की नॉलेज, एनर्जेटिक इंटीरियर पाने में आपकी हेल्प कर सकती है.   
Colours affect our moods
नैचुरली, सनलाइट में सेवेन कलर्स रेड, ऑरेंज, यलो, ग्रीन, ब्ल्यू, इंडिगो और वॉयलेट होते हैं. हर कलर हमारी बॉडी के अलग-अलग एरियाज से रिलेटेड होता है. यह जानना इंपॉर्टेंट है कि कौन सा कलर हमें कैसे अफेक्ट करता है.
1.Red: रेड वॉर्म कलर होता है और पॉवर को रिप्रेजेंट करता है. यह लाइफ में एक्साइटमेंट और एनर्जी क्रिएट करता है. इसे देखते ही हम एनर्जेटिक फील करने लगते हैं.
2.Orange: यह स्पिरिचुअल साइड को इंस्पायर करता है, कम्यूनिकेशन को बढ़ाता है और इससे पॉजिटिव फीलिंग्स आती हैं.
3.Yellow: ये सन से जुड़ा होता है. यह माइंड से क्लीयर और अलर्ट बनाता है, साथ ही इसमें पेशेंस और विजडम का सेंस होता है.
4.White: यह प्योरिटी का सिंबल है. ये कलर लाइट को रिफ्लेक्ट करता है जिससे रूम में ब्राइटनेस आती है.
5.Pink: यह लाइफ में ज्वॉय, हैप्पीनेस और प्योर फिलिंग्स लाता है.
6.Green: ग्रीन कलर हार्मनी और पीस को रिप्रेजेंट करता है और इससे घरों के अंदर सुकून का माहौल बना रहता है.
7.Blue: ब्ल्यू कलर स्काई और वॉटर को रिप्रेजेंट करता है इसलिए यह माइंड को कूल बनाए रखता है.
How colours effect interior? 
इंटीरियर अट्रैक्टिव बनाने के लिए कोई भी कलर चूज कर लेना बहुत नहीं होता. बेहतर है कि अपने फेवरेट कलर में कुछ ऐसे शेड्स चूज करें जो इंटीरियर को डिजाइयर्ड इफेक्ट दे सकें. आम तौर पर ऐसे रूम जिसमें नैचुरल लाइट न आती हो, में बहुत लाइट या व्हाइट कलर यूज किया जाता है. अनफॉच्र्युनेटली यहां व्हाइट कलर का रिफ्लेक्शन चीयरफुल नहीं होता. दरअसल डार्क रूम में व्हाइट वॉल्स ग्रे दिखती हैं. इससे कमरे का लुक ग्लूमी हो जाता है.
डार्क रूम को इन्वाइटिंग बनाने के लिए सॉफ्ट यलो (एसिड यलो बिल्कुल भी नहीं), ब्राइट ग्रीन या सॉफ्ट ब्ल्यू कलर चूज करना बेटर ऑप्शन है.
पूरे घर को कलर करने से पहले आप एक्सपेरिमेंट के तौर पर विंडो के सामने वाली दीवार पर थोड़ा पेंट करके देख सकते हैं.
 
•अगर आपका रूम छोटा है तो लाइट और एयरी इंटीरियर डिजाइन कलर का यूज कर सकते हैं. इससे आपका रूम कुछ बड़ा और प्लीजेंट दिखेगा.
•कम्फर्ट और वॉर्म फीलिंग के लिए डार्क कलर्स का यूज करें. डार्क कलर्स रूम को पहले से ज्यादा फर्निश्ड लुक देते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि कलर बहुत ज्यादा डार्क न हो क्योंकि इससे फर्नीचर डल दिखने लगेगा.
•आप अपने पूरे मकान के लिए एक ही कलर प्रिफर करें. वैरायटी देने के लिए कांट्रास्ट कलर्स की एक्सेसरीज रखें.
•कूल और एयरी लुक के लिए व्हाइट, पेल ब्ल्यू, ग्रीन या यलो कलर्स का यूज कर सकते हैं. इसी के साथ यलो, ब्ल्यू और व्हाइट या ग्रीन कुशन रखने से रूम ज्यादा ओपेन और रिलैक्सिंग दिखेगा.

 

Use proper colours for different purpose & for different rooms to create desired mood.

 

Posted By: Shweta Mishra