-रेलवे की पहली मॉडल ट्रेन 18 कोच को लेकर पहुंची कैंट स्टेशन

-अत्याधुनिक ट्रेन में जर्नी के लिए आज से होगा रिजर्वेशन

-पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को दिखाएंगे हरी झंडी

VARANASI

दिव्यांग नहीं बल्कि पूरे बनारस के लिए ख्ख् जनवरी का दिन खास होगा। इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में ना सिर्फ दिव्यांगों को विशेष उपकरण का तोहफा देंगे बल्कि लंबे समय से बनारस के लोगों के सपने को हकीकत प्रदान करेंगे। वाराणसी कैंट स्टेशन से नई दिल्ली के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ऐसी ट्रेन देने जा रहे हैं जो पूरे देश में विशेष कोच वाली एकलौती है। लोगों को मिलने वाला गिफ्ट बुधवार को बनारस पहुंच गया। नई दिल्ली से नई ट्रेन महामना एक्सप्रेस का रैक दोपहर में कैंट स्टेशन पहुंचा। ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पहुंचते ही देखने वालों की भीड़ लग गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीएलडब्ल्यू इंटर कॉलेज स्थित समारोह स्थल से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

स्लीपर में एसी का अहसास

रेलवे के रिकॉर्ड के अनुसार वाराणसी कैंट स्टेशन से नई दिल्ली तक चलने वाली नई ट्रेन महामना एक्सप्रेस में लगे कोचेज अब तक किसी ट्रेन में नहीं लगे हैं। यानि रेलवे में अपनी तरह का यह अलग कोच है। भोपाल स्थित कोच पुर्ननिर्माण फैक्ट्री में निर्मित कोचेज की खूबियां इसे सामान्य से अलग करती हैं। जिसके चलते इसके स्लीपर कोचेज की बनावट अन्य ट्रेन के एसी कोचेज से बेहतर है। महामना एक्सप्रेस में एलईडी लाइट से लेकर जीपीएस तक का इंतजाम है। वहीं जर्नी के दौरान पैसेंजर को झटके भी नहीं लगेंगे। इसके लिए विशेष तरह के इक्वीपमेंट लगे हैं।

तीन दिन चलेगी ट्रेन

रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक महामना एक्सप्रेस वीक में तीन दिन संचालित होगी। ट्रेन नंबर-ख्ख्ब्क्7 महामना सुपरफास्ट वाराणसी कैंट स्टेशन से शाम म्.फ्भ् बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.ख्भ् बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह नई दिल्ली से शाम म्.फ्भ् रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.ख्भ् बजे कैंट स्टेशन पहुंच जाएगी। ट्रेन वाराणसी से जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते नई दिल्ली तक जाएगी। इसमें टोटल क्8 कोच होंगे जिसमें एक फ‌र्स्ट एसी, एक सेकेंड एसी, नौ स्लीपर, चार जनरल, दो जनरल कम एसएलआर और एक पेंट्री कार होगा। बनारस से यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को इसकी रवानगी होगी। जबकि नई दिल्ली से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।

विशेष परिस्थिति में ख्ख् जनवरी को

पीएम का प्रोग्राम ख्ख् जनवरी शुक्रवार को पहले से तय होने के कारण महामना सुपरफास्ट को इस दिन विशेष परिस्थिति में चलाया जाएगा। इस दिन महामना सुपरफास्ट ट्रेन नंबर 0ख्ब्क्7 को पीएम नरेंद्र मोदी दिन में क्क् बजे एलईडी स्क्रीन पर हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 00.भ्0 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। जबकि अन्य दिनों में यह ट्रेन अपने निर्धारित शेड्यूल पर चलेगी।

आज से मिलेगा टिकट

वाराणसी कैंट स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली महामना सुपरफास्ट का नियमित संचालन ख्म् जनवरी से होगा। इसके लिए ख्क् जनवरी से रिजर्वेशन होगा। दोपहर दो बजे से होने वाली टिकट बुकिंग के लिए रिजर्वेशन सेंटर के कंप्यूटर में ख्0 जनवरी की रात में ही ट्रेन नंबर की फीडिंग हो जाएगी। ताकि अगले दिन जर्नी करने के इच्छुक पैसेंजर इस ट्रेन में अपने टिकट का रिजर्वेशन करा सकें।

क्भ् परसेंट किराया होगा अधिक

रेलवे बोर्ड ने आधुनिक सुविधाओं से लैश महामना एक्सप्रेस के किराये का खाका भी तैयार कर लिया है। सीपीआरओ नीरज शर्मा के मुताबिक वाराणसी कैंट स्टेशन से नई दिल्ली के बीच मौजूदा किराये से क्भ् परसेंट किराया अधिक होगा। हालांकि सुविधाओं को देखते हुए स्लीपर का किराया एसी के बराबर हो तो भी गलत नहीं होगा।

इनके चलते ट्रेन है खास

-ऊपर की सीट पर चढ़ने के लिए लैडर सीढि़यां

-नीले और लाल रंग की जगह अब आकर्षक दिखने वाली परपल सीट

-पढ़ाई के लिए हर केबिन में एलईडी रीडिंग लाइट

-साइड की बर्थ के लिए भी स्नैक्स टेबल

-सभी कोचेज में बायो टॉयलेट, साथ में सोपकेस व डस्टबीन

-फ‌र्स्ट एसी में वॉश बेसिन, मिरर की भी सुविधा, साथ में पॉवर वेनीशियन बिलाइंड विंडो के पर्दे

-फर्श पर कारपेट जैसा दिखने वाला पेंट और उसकी रंग की सीटें

-मोबाइल और लैपटॉप की चार्जिग के लिए अलग मल्टी प्वाइंट

-कोच के दोनों छोर पर फायर इंस्टीग्यूशर

-हर सीट के सामने पानी की बोतल रखने का खास स्टैंड

-मिडिल बर्थ पर रेलिंग की सुविधा

-हर क्लास के कोच में मॉड्यूलर ग्रीन टॉयलेट

-जीपीएस के थ्रू आने वाले चार स्टेशन का इंफार्मेशन

-हर कोच में स्पीकर के थ्रू पैसेंजर्स को इंफार्मेशन देने की व्यवस्था

-कोचेज में लगे है म्यूजिक सिस्टम

-रात में सीट तक आसानी से पहुंचने के लिए बर्थ इंडीकेटर्स

-टॉयलेट अक्यूपाइड सिस्टम

-जगह-जगह सीनरी

----------------------

दिल्ली-सियालदह पहुंचेगी पहले

कैंट स्टेशन से ख्ख् जनवरी को नई दिल्ली रवाना होने वाली महामना सुपरफास्ट को देखते हुए दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस का टाइम चेंज कर दिया गया है। सीपीआरओ के अनुसार ट्रेन नंबर क्फ्क्ख्0 दिल्ली-सियालदह ख्ख् जनवरी को वाराणसी कैंट स्टेशन पर सुबह 8.फ्0 बजे की बजाय 8.0भ् बजे पहुंचेगी।

Posted By: Inextlive