अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने जार्ज टाउन थाने में दी तहरीर

पूर्व विधायक पर गायब महंत की संपत्ति हथियाने का लगाया आरोप

ALLAHABAD: निरंजनी अखाड़ा के महंत रामानंद पुरी को दिल्ली में बंधक बनाने का केस अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने दर्ज कराया है। इसमें दिल्ली के पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार समेत कई अन्य को आरोपी बनाया गया है। महंत की तहरीर के आधार पर जार्जटाउन थाना में पूर्व विधायक समेत जुर्स कंट्री हरिद्वार उत्तराखंड के दीपक कुमार राव, उनकी पत्‍‌नी मंजू, बेरी झज्जर हरियाणा के पुरुषोत्तम लाल वर्मा व देहरादून की नीलम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में रविवार को देहरादून में महंत रामानंद पुरी ने मीडिया के सामने कहा था कि उन्हें इलाहाबाद में रविंद्र पुरी ने बंधक बनाकर पद हथिया लिया है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का कहना है कि पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव रामानंद पुरी हैं। वे कुंभ मेला की तैयारी के सिलसिले में कुछ दिन पहले इलाहाबाद आए थे। इस बीच रामानंद के परिचित दिल्ली के पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार आए और बीस मार्च को उन्हें अपने साथ दिल्ली ले गए। सात अप्रैल को जब दिल्ली से इलाहाबाद वापस आने के लिए हवाई जहाज का टिकट दिल्ली आश्रम में भेजने के बाद फोन पर रामानंद से बात करने का प्रयास किया तो बात नहीं हुई। सुरेंद्र से भी कई बार बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे भी बात नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया है कि सुरेंद्र व अन्य लोग आपस में मिले हुए हैं। वे रामानंद को नुकसान पहुंचा सकते हैं। संबंधित संपत्ति के दस्तावेज भी लिखवा सकते हैं। उन्होंने रामानंद को मुक्त कराने की मांग करते हुए एफआइआर दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर जार्जटाउन संतोष शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। साथ ही पूर्व विधायक से बात करने का प्रयास किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive