- पुलिस आरक्षी भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बुलंद की आवाज

- चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आंदोलन को व्यापक बनाने की तैयारियों पर हुई चर्चा

ALLAHABAD: सूबे में पुलिस आरक्षी भर्ती की प्रारम्भिक परीक्षा में आरक्षण की व्यवस्था लागू ना होने से नाराज अभ्यर्थियों ने मंडे को महापंचायत का आयोजन किया। इसमें इलाहाबाद के साथ ही कई अन्य जिलों से आए अभ्यर्थियों ने भी शिरकत की। महापंचायत में आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन को व्यापक बनाने और उसे प्रदेश स्तर पर ले जाने की तैयारी पर चर्चा हुई। महापंचायत में अमित कुमार ने कहा कि सूबे की सरकार लगातार नियमों को दरकिनार करके अपनी मनमानी कर रही है। आंदोलनकारी अभ्यर्थियों की मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को बड़े स्तर पर प्रदर्शन और आन्दोलन के लिए तैयार होना पड़ेगा। जिससे उनकी लड़ाई जारी रहे और सरकार को आरक्षण व्यवस्था लागू करना पड़े।

खून से लिखेंगे राष्ट्रपति को चिट्ठी

अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की अनदेखी और प्रशासन के रवैये से नाराज अभ्यर्थियों ने कहा कि वे खून से पत्र लिखकर राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पूरे मामले से अवगत काराएंगे। इस दौरान वे पत्र में इच्छा मृत्यु की मांग भी करेंगे। अमित कुमार ने बताया कि ट्यूजडे को पत्र लिखने के बाद अभ्यर्थियों द्वारा कैंडिल मार्च भी निकाला जाएगा। गौरतलब है कि पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया की प्रारम्भिक परीक्षा में आरक्षण की व्यवस्था लागू करने की बात कही गई थी। लेकिन रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रिजल्ट में आरक्षण की व्यवस्था लागू नहीं की गई। जिससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मेरिट से बाहर हो गए। इस मामले में अभ्यर्थियों द्वारा हाईकोर्ट में रिट भी दायर की गई है।

Posted By: Inextlive